IND vs ENG 1st Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाए और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
टॉप ऑर्डर ने दी मजबूत शुरुआत
पहले दिन ओपनिंग के लिए उतरे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ते हुए ब्राइडन कार्स ने केएल राहुल (42 रन) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके अलावा, जायसवाल ने अपनी पारी में 159 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली। डेब्यूटेंट बल्लेबाज साई सुदर्शन ज्यादा देर टिक नहीं सके और सिर्फ 4 गेंद खेलकर खाता खोले बिना स्टोक्स का शिकार बने।
शुभमन गिल और ऋषभ पंत की रिकॉर्ड साझेदारी
भारत की पारी को मजबूत करने का काम कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 209 रनों की शानदार साझेदारी की। शुभमन गिल ने 227 गेंदों में 19 चौकों और 1 छक्के की मदद से 147 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में 178 गेंदों पर 134 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
इन दोनों की जोड़ी ने भारतीय पारी को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि गिल को शोएब बशीर ने आउट किया, जबकि पंत को जोश टंग ने पवेलियन लौटाया।
मिडिल और लोअर ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप
टॉप ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत का मिडिल और लोअर ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका। करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। रविंद्र जडेजा ने 11 रन बनाए, जबकि मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की पूरी पारी 113 ओवरों में 471 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में की शानदार वापसी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में शानदार वापसी की और मात्र 41 रनों के अंतराल पर 7 विकेट चटका डाले। इंग्लैंड के लिए जोश टंग और कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट चटकाए। टंग ने 20 ओवर में 86 रन देकर ये सफलता हासिल की, जबकि स्टोक्स ने 20 ओवर में 66 रन देकर भारत के टेल-एंडर्स को समेटा। इसके अलावा ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली। हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 24 ओवर में 103 रन देकर खाली हाथ लौटे।
भारत के लिए अहम रही पंत-गिल की 209 रनों की साझेदारी
भारत की इस पारी का सबसे बड़ा आकर्षण शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच हुई 209 रनों की साझेदारी रही। दोनों ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी ने भी भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की। दूसरी ओर, भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो टीम को 500 के पार पहुंचाने से रोक गया।
इंग्लैंड की पारी की तैयारी
इंग्लैंड अब इस बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए उतरेगा। भारत के गेंदबाजों की नजरें शुरुआती विकेट चटकाने पर होंगी, ताकि इंग्लैंड पर दबाव बनाया जा सके। दूसरी ओर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका रहेगा।
इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पारी समाप्त होने के बाद बारिश ने खलल डाल दी है, जिसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी शुरू नहीं हो सकी है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बारिश रुकने के बाद मेजबान टीम पहली पारी में कैसा प्रदर्शन करती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।