भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से हरा दिया और साथ ही 12 सालों के लंबे समय के बाद भारत के सरजमीं पर कोई भी टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हुई है। इस हार से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर कई सवाल खड़े होंगे।
इस मुकाबले में भारत की पकड़ मजबूत थी और न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 359 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनके पास पूरा 3 दिन का समय बचा हुआ था लेकिन भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल को छोड़ दिया जाए तो कोई भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजो के सामने ज्यादा तक टिक नहीं पाए और पूरी टीम दूसरी पारी में 245 रनों पर सिमट गई।
India vs New Zealand: अच्छी शुरुआत के बाद धराशाई हुई भारतीय टीम

पहली पारी में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया को दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 359 रनों का लक्ष्य रखा। बता दें कि, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय टीम के पास तीन दिन का समय बचा हुआ था और उसके पास पूरे 9 विकेट शेष थे।
India vs New Zealand: भारतीय पारी में यशस्वी जायसवाल 77 और रविंद्र जड़ेजा 42 रन के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज टीम में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम मात्र 245 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी करने वाले मिशेल सेंटनर ने एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों अपर भारी नजर आए और भारत के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा अजाज़ पटेल ने 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट अपने नाम किया।
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

India vs New Zealand: भारत को 12 साल में पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और यह न्यूजीलैंड की भारत में पहली सीरीज जीत है। इसलिए, इसे ऐतिहासिक कहना गलत नहीं होगा। न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका से हारने के बाद वापसी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है।
उन्होंने ये सीरीज शुरू होने से पहले अपने कप्तान में बदलाव किया गया और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन के बिना ही भारतीय टीम को धूल चटा दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर पहले टेस्ट में रचिन रवींद्र ने गजब की पारी खेली थी जहां पर भारतीय टीम मात्र 46 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई थी और अब दूसरे टेस्ट मैच में मिशेल सेंटनर ने अपनी फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों को फंसा दिया।
India vs New Zealand: हार के बीच रविंद्र जडेजा की खास उपलब्धि
भारतीय टीम भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच हार गई हो लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। दरअसल, रवींद्र जडेजा घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।