Indian Fast Bowler: अभी हाल ही में संपन्न हुई टी-20 सीरीज के पांचवें मैच को इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 150 रन से जीता था। इस अंतिम मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 248 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। लेकिन जब इस बड़े लक्ष्य को बनाने के लिए इंग्लैंड की टीम आई तो केवल 97 रनों के अंदर ही ऑल आउट हो गई।
इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज (Indian Fast Bowler) मोहम्मद शमी ने लिए। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए अपने 450 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। आइए जानते है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450+ विकेट वाले भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में।
Indian Fast Bowler मोहम्मद शमी :-
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साल 2013 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक (Indian Fast Bowler) उन्होंने 190 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 25.99 की औसत और 4.13 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 451 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 11 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है। जबकि इस दौरान उन्होंने 64 टेस्ट मैच भी खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 27.71 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 229 विकेट लिए हैं। तभी तो इस तरह से उन्होंने 101 वनडे में 195 विकेट और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 27 विकेट लिए हैं।
जवागल श्रीनाथ :-
पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज (Indian Fast Bowler) जवागल श्रीनाथ 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाज हुआ करते थे। वहीं श्रीनाथ 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज भी थे। इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर का अंत 348 पारियों में 551 विकेट लेकर किया था।

इस दौरान उन्होंने 13 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था। इस बीच खेलते हुए उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 28.08 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 315 विकेट लिए थे। जबकि टेस्ट में उन्होंने 30.49 की औसत के साथ कुल 236 विकेट हासिल किए थे।
जहीर खान :-
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज (Indian Fast Bowler) जहीर खान ने साल 2011 के वनडे विश्व कप में भारत को जीताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने साल 2000 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा (Indian Fast Bowler) जहीर खान ने साल 2000 से लेकर 2014 तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 610 विकेट लिए थे।

उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में खेलते हुए 32.94 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 311 विकेट लिए थे। जबकि वनडे में खेलते हुए उन्होंने 29.43 की अच्छी औसत से 282 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 26.35 की गेंदबाजी औसत से 17 विकेट लिए थे।
कपिल देव :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्वर्णिम इतिहास में पूर्व भारतीय कप्तान (Indian Fast Bowler) कपिल देव का नाम आता है। इसके अलावा वह भारत के लिए अभी तक भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 356 मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 28.83 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 687 विकेट लिए थे।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज (Indian Fast Bowler) कपिल देव ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 131 मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 29.64 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 434 विकेट लिए थे। जबकि 23 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था। वहीं अपने वनडे करियर में उन्होंने 27.45 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 253 विकेट लिए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।