Indian Players Who Missed Most Tests Between Two Appearances: हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 33 वर्षीय बल्लेबाज करुण नायर एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर चुके हैं। साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज को इसके बावजूद लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा था। उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था, जिसके बाद उनका टेस्ट करियर जैसे थम सा गया था।
उनकी यह वापसी न सिर्फ भारतीय टेस्ट इतिहास की बड़ी कहानियों में से एक बन गई है बल्कि यह उन तमाम खिलाड़ियों के लिए भी उम्मीद जगाती है जो सालों तक घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करते हुए वापसी का इंतजार करते हैं। कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने एक बार टीम से बाहर होने के बाद सालों तक दोबारा वापसी नहीं की। कुछ खिलाड़ियों के लिए यह इंतजार 5 साल तक रहा तो कुछ के लिए 10 साल से भी ज्यादा रहा। आइए नजर डालते हैं उन 5 भारतीय क्रिकेटरों पर जिन्होंने दो टेस्ट मैचों के बीच सबसे ज्यादा मुकाबले मिस किए।
ये हैं भारत के लिए दो टेस्ट के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
5. अभिनव मुकुंद (2011-2017) – 56 टेस्ट मिस
अभिनव मुकुंद भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे हैं, जिन्हें शुरुआत में अच्छी मौके मिले थे लेकिन वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली के साथ अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वह टीम से बाहर हो गए और 6 साल बाद 2017 में श्रीलंका दौरे पर उन्हें दोबारा टेस्ट टीम में मौका मिला। इस दौरान भारत ने कुल 56 टेस्ट मैच खेले, जिसमें मुकुंद टीम का हिस्सा नहीं रहे।
4. करुण नायर (2017-2025) – 77 टेस्ट मिस*
करुण नायर का टेस्ट करियर बेहद दिलचस्प रहा है। उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन इसके बावजूद अगले टेस्ट मैचों में उन्हें नियमित जगह नहीं मिली। उन्होंने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट मैच खेला था और इसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि, अब 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में उनकी वापसी हुई है। इस दौरान भारत ने 77 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें नायर टीम से बाहर रहे।
3. पार्थिव पटेल (2008-2016) – 83 टेस्ट मिस
पार्थिव पटेल ने साल 2002 में भारत के लिए डेब्यू किया था और वह भारत के सबसे युवा विकेटकीपर बने थे। हालांकि, धोनी जैसे खिलाड़ियों के आने से उनका करियर लंबा नहीं चल सका। 2008 के बाद वह टीम से बाहर हो गए और 2016 में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें दोबारा मौका मिला। इस दौरान भारत ने कुल 83 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें पार्थिव टीम से बाहर रहे।
2. दिनेश कार्तिक (2010-2018) – 87 टेस्ट मिस
दिनेश कार्तिक भी पार्थिव पटेल जैसी ही कहानी के शिकार हुए। 2004 में डेब्यू करने के बाद वह भी लंबे समय तक टीम में नहीं रह सके। 2010 में बांग्लादेश दौरे के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में उनकी वापसी हुई। इस 8 साल के लंबे गैप में भारत ने कुल 87 टेस्ट मैच खेले, जिसमें कार्तिक टीम का हिस्सा नहीं थे।
1. जयदेव उनादकट (2010-2022) – 118 टेस्ट मिस
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भारत के लिए दो टेस्ट के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद अगले 12 साल तक उन्हें दोबारा टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला। हालांकि, 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उनकी एक बार फिर वापसी हुई, लेकिन वह उसमें भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इस लंबे अंतराल में भारत ने कुल 118 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उनादकट टीम से बाहर रहे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।