Indian U-19 Team: भारत की अंडर-19 टीम (Indian U-19 Team) ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को तीसरे वनडे मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है। इसके अलावा भारत (Indian U-19 Team) ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया है। ऐसा करते हुए अब भारत (Indian U-19 Team) ने 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं इससे पहले भारत ने पहले वनडे मुकबले को 7 विकेट से जीता था।

जबकि दूसरे वनडे मुकाबले को भारत ने 9 विकेट के बड़े अंतर से जीता था। वहीं अब इस तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 324 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा लिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 317 रन ही बना सकी थी. इस तरह से वह इस मुकाबले को भी 7 रनों के अंतर से हार गई।

इस तीसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Indian U-19 Team) की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाज रुद्र पटेल ने 77 रन बनाए जबकि कप्तान मोहम्मद अमान ने 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा बल्लेबाज हार्दिक राज ने 18 गेंद में 30 रन बनाए। इसके अलावा बल्लेबाज चेतन शतमा ने 9 गेंद में 18 रनों का योगदान दिया था।

इस तरह से इन सभी के रनों के योगदान से भारतीय टीम (Indian U-19 Team) का स्कोर 300 के पार पहुंच पाया था। इसके अलावा जब इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम बनाने के लिए आई तो उनकी तरह से 2 खिलाड़ियों ने शतक लगाए थे। लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले को भारतीय टीम से जीत नहीं पाई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ओलिवर पीक ने 111 रनों की पारी खेली थी जबकि होगन ने भी 104 रनों का योगदान दिया था।
Indian U-19 Team टूटा गया 30 साल पुराना रिकॉर्ड :-
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच इस वनडे सीरीज का का तीसरा मुकाबला पुडुचेरी में खेला गया था। इस तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम (Indian U-19 Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 324 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय टीम के रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 317 रन ही बना पाई।

तभी तो इस तीसरे वनडे मैच में दोनों टीमों के रनों को मिलाकर कुल 641 रनों का स्कोर बना था। वहीं इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए अंडर-19 मुकाबले में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा स्कोर 1994 में ही बना था। तब भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का दौरा किया था।

तब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वडोदरा में खेले गए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन बनाए थे। वहीं इन रनों के जवाब में भारतीय टीम (Indian U-19 Team) ने 271 रन ही बनाए थे। लेकिन तब इन दोनों टीमों का कुल स्कोर कुल 588 रन बना था। वहीं अब इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 लेवल पर खेले गए किसी मुकाबले में कुल स्कोर 641 रन बना है। यह एक नया रिकॉर्ड भी बन गया है।
ये भी पढ़ें: शाकीब अल हसन ने सभी को चौंकाया, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
1 Comment
Pingback: Kamendu Mendis: कामिन्दु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, टेस्ट इतिहास में पहली बार किया यह कमाल | Sports