IPL 2024, CSK vs KKR : आईपीएल 2024 के 22वें मैच में अपने घरेलु मैदान पर खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर शुरू से ही दबाब बना कर रखा था। चेन्नई सुपर किंग्स के सभी बॉलरों ने कोलकाता के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
वहीँ चेन्नई और कोलकाता के बीच मैच के हीरो रहे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा। रविंद्र जडेजा ने इस मैच में कोलकाता की तीन महत्चपूर्ण विकेट लिए। बाद में मैच जितने बाद जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. यह मुकाबला रविंद्र जडेजा के लिए एक और बात के लिए काफी खास बन गया। रविंद्र जडेजा ने इसी मैच में अपने 100 कैच भी पुरे किये।
कोलकाता के सभी बल्लेबाजों को रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंद की धुन पर खूब अच्छी तरह नचाया।रविंद्र जडेजा ने इस मैच में कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर में कुल 18 रन ही दिए। और उन्होंने कोलकाता के 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रविंद्र जडेजा ने कोलकाता के अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया।
इस मैच में रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंद से तो काफी अच्छा योगदान दिया ही था साथ ही उन्होंने इसी मैच में 2 महत्वपूर्ण कैच भी लपके। रविंद्र जडेजा ने जैसे ही मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर श्रेयस अय्यर का कैच लपका, तभी जडेजा ने एक खास सूचि में अपना नाम दर्ज करवा लिया। जडेजा ने विराट कोहली के साथ सूचि में शामिल हो गए।
चेन्नई के स्टार आल राउण्डर ने भी आईपीएल में 100 कैच पूरी करने वाले खिलाड़ी बन गए। ऐसा करने वाले जडेजा पाँचवें खिलाडी बने है। ऐसा करने वालों की सूचि में भारत के दिग्गज विराट कोहली टॉप पर बने हुए है , जिन्होंने कुल 242 मैच खेल कर 110 कैच अपने नाम किये है।
इसी क्लब में दूसरा नंबर आता है चेन्नई के पूर्व खिलाडी सुरेश रैना का। सुरेश रैना ने भी कुल 205 मैच खेल कर 109 कैच पकडे है। इसके बाद आता है मुंबई इंडियंस के धाकड़ आल रॉउंडर कीरोन पोलार्ड का। जिन्होंने अपने पुए आईपीएल करियर में कुल 103 कैच लिए थे। कीरोन पोलार्ड इस सूचि में तीसरे नंबर पर आते है।
चौथे नंबर पर है भारत के दिग्गज खिलाडी और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का। रोहित शर्मा ने भी 247 मैच खेल कर 100 कैच लिए है। और पंचे नंबर है भारत के स्टार आल रॉउंडर रविंद्र जडेजा। जडेजा ने 231 मैच खेल कर 100 कैच लिए है। यहाँ पर हम यही कह सकते है कि अब रोहित शर्मा और जडेजा के बीच कैच को लेकर एक दिलचस्प होड़ लग जाएगी।
अब चेन्नई और कोलकाता के मैच की बात की जाए तो अपने घरेलु मैदान पर खेलते हुए कोलकाता को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। लगातार दो हार के बाद चेन्नई ने जीत दर्ज की है। जो चेन्नई के लिए बहुत ही जरुरी थी। चेन्नई की यह तीसरी जीत है। कोलकाता ने पहले खेलते हुए चेन्नई के सामने कुल 137 रन ही बनाये। और चेन्नई को 138 रन का टारगेट दिया।
जिसको चेन्नई ने 3 विकेट खो कर आसानी से प्राप्त कर लिया। जहाँ चेन्नई की इस धीमी पिच पर कोलकाता के सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए तो इसके विपरीत ही चेन्नई के बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी करते हुए रन बना रहे थे। कोलकाता की 4 मैचों में यह पहली हार थी।