IPL 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और बाद में 207 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया।
श्रेयस और स्टोइनिस ने बढ़ाया स्कोर
पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही। ओपनर प्रियांश आर्य सिर्फ 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस ने पॉवरप्ले में तेजी से रन बनाए। इंग्लिस ने 12 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए 34 गेंदों में 53 रनों की अहम पारी खेली। उनके आउट होने के बाद स्टोइनिस ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और सिर्फ 16 गेंदों में 44 रन ठोके। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 206 रन बनाए।
दिल्ली की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने 2-2 विकेट लिए।
दिल्ली की बेहतरीन जवाबी पारी, समीर रिज़वी ने दिखाया कमाल
207 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत तेज़ रही। केएल राहुल ने 35 रन बनाए, जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 23 रनों का योगदान दिया। करुण नायर ने भी 27 गेंदों में 44 रनों की अच्छी पारी खेली और बीच के ओवरों में रन रेट को अच्छी तरह से कंट्रोल किया।
हालांकि, इस मुकाबले में समीर रिज़वी ने असली कमाल किया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 58 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके साथ स्टब्स ने 18 रनों की नाबाद पारी खेली और दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिलाई।
पंजाब के गेंदबाज़ रहे फीके
पंजाब की गेंदबाज़ी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। हर्षित बराड़ को 2 विकेट जरूर मिले, लेकिन उन्होंने 41 रन दे दिए। मार्को यांसिन और इम्पैक्ट प्लेयर प्रवीण दुबे को 1-1 विकेट मिला, उन्हें लेकिन रन रोकने में कोई कामयाबी नहीं मिली। अन्य गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए और दिल्ली ने इसका पूरा फायदा उठाया।
क्या कहता है मुकाबले का नतीजा?
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रहकर अपना सीजन समाप्त किया है। उन्होंने इस सीजन शानदार शुरुआत की थी और शुरुआत में लगातार पांच मुकाबले जीते थे, लेकिन अगले 9 मैचों में वह सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाए और एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा।
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स इस हार के बावजूद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, क्योंकि उन्हें इस मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल, उनके खाते में 17 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.327 के है। उन्हें अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है, जिसे जीतकर वह दूसरे स्थान पर बने रहकर सीजन समाप्त कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।