इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आगाज जबरदस्त अंदाज में हुआ है और सभी दस टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला खेल लिया है। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एक नया अवतार लिया और कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, जिसे लेकर काफी चर्चाएं हुईं। हालांकि, पहले ही मुकाबले में RCB ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके घरेलू मैदान पर हराकर धमाकेदार शुरुआत की।
वहीं, दूसरी तरफ जिन खिलाड़ियों को RCB ने रिलीज किया था, वे इस सीजन दूसरी टीमों के लिए खेल रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या वे अपने नए फ्रेंचाइजी के लिए सफल साबित हुए या नहीं? आइए जानते हैं RCB के चार पूर्व स्टार्स के प्रदर्शन के बारे में।
IPL 2025 में RCB से रिलीज हुए स्टार खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन
1. ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल RCB के लिए पिछले कुछ सीजन में स्टार खिलाड़ी रहे थे, लेकिन IPL 2024 में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया। पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया और गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने अपना दूसरा डेब्यू किया।
हालांकि, उनकी वापसी बेहद निराशाजनक रही। मैक्सवेल बिना कोई रन बनाए पहली ही गेंद पर आउट हो गए और IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डक लेने वाले बल्लेबाज बन गए। उनकी गलती यह भी रही कि वह DRS नहीं ले सके, जबकि रिप्ले में साफ दिखा कि वह नॉट आउट थे। पंजाब किंग्स को उनसे बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने पहले ही मुकाबले में टीम को निराश किया।
2. फाफ डु प्लेसी
पिछले तीन सीजन तक RCB की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसी को भी टीम ने रिलीज कर दिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उप-कप्तान के रूप में अपनी टीम में जोड़ा और उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला।
फाफ ने 18 गेंदों में 29 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 161.11 का रहा। हालांकि, वह अपनी पारी को बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन उनकी शुरुआत सकारात्मक रही। दिल्ली कैपिटल्स को उनसे इस पूरे सीजन में बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।
3. विल जैक्स
RCB ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स को भी रिलीज कर दिया था और मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जैक्स ने मुंबई के लिए अपना डेब्यू किया, लेकिन उनकी पारी खास नहीं रही।
चेपॉक की मुश्किल पिच पर जैक्स ने 7 गेंदों में 11 रन बनाए और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में फंस गए। हालांकि, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ अच्छे शॉट्स दिखाए, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वानखेड़े की सपाट पिच पर वह कमाल कर सकते हैं।
4. मोहम्मद सिराज
RCB ने अपने सबसे वफादार खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद सिराज को भी टीम से बाहर कर दिया, जिससे उनके फैंस काफी निराश हुए। हालांकि, गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया और उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला।
यह मुकाबला सिराज के लिए बेहद खराब साबित हुआ। उन्होंने चार ओवर में 54 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके। उनकी इकॉनमी 13.50 की रही और शतकवीर शाहरूख खान और प्रियांश आर्य ने उनकी जमकर धुनाई की। पावरप्ले में स्विंग खत्म होते ही सिराज बिल्कुल भी प्रभावी नहीं दिखे। गुजरात टाइटंस को उम्मीद होगी कि वह अगले मैचों में बेहतर गेंदबाजी करेंगे।
अब तक के प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि RCB का इन खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला काफी हद तक सही रहा। जहां मैक्सवेल, जैक्स और सिराज फ्लॉप रहे, वहीं फाफ डु प्लेसी ने ठीक-ठाक शुरुआत की। हालांकि, यह सीजन अभी लंबा है और आगे जाकर ये खिलाड़ी दमदार वापसी कर सकते हैं। लेकिन पहले मैच के प्रदर्शन के आधार पर RCB इस वक्त अपनी रिलीज पॉलिसी से खुश होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।