GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में मंगलवार को 5वां मैच खेला गया था। यह मैच गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच में टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने अपने 5 विकेट खोकर 243 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में गुजरात की टीम केवल 232 रन ही बना पाई थी। जिसके चलते हुए पंजाब की टीम ने यह मैच 11 रनों से जीत लिया था।
इसके अलावा इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहली ही गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौट गए थे। इसी के साथ ही मैक्सवेल IPL इतिहास में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। चलिए उनके आंकड़ों के बारे में भी जान लेते हैं।
रोहित और कार्तिक से आगे निकले मैक्सवेल :-

पंजाब किंग्स की टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में 19वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसके चलते हुए अब उन्होंने इस मामले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है।

इससे पहले ये दोनों भारतीय बल्लेबाज भी 18-18 बार शून्य पर आउट हुए थे। इसके चलते हुए अब मैक्सवेल 19वीं बार गोल्डन डक (पहली गेंद) पर आउट हुए हैं। इसके चलते हुए अब वह सर्वाधिक बार गोल्डन डक का शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। वहीं इस मामले में दिनेश कार्तिक (18) दूसरे और रोहित शर्मा (18) तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल का IPL करियर :-
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने आईपीएल में कुल 135 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 130 पारियों में 24.52 की बल्लेबाजी औसत और 156.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,771 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन रहा है। वहीं उन्होंने आईपीएल में कुल 18 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस समय वह आईपीएल में अपने 3,000 रन पूरे करने के करीब हैं। वहीं अगर आईपीएल में वह ऐसा कर लेते हैं तो ऐसा करने वाले वह तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।