IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को सिर्फ एक विकेट से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह आईपीएल इतिहास में महज पांचवीं बार हुआ, जब किसी टीम ने एक विकेट से जीत हासिल की हो।
इससे पहले 2015, 2018 और 2023 में ऐसे ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे। आइए नजर डालते हैं उन पांच एक विकेट से जीत वाले मुकाबलों पर जो आखिरी गेंद तक गए और कभी भी किसी भी टीम के पक्ष में जा सकते थे।
ये हैं IPL इतिहास के वो 5 रोमांचक एक विकेट से जीत वाले मुकाबले
1. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (कोलकाता, 2015)
आईपीएल इतिहास की पहली एक विकेट से जीत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ दर्ज की थी। 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 11 ओवर तक 83/4 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद आंद्रे रसेल और यूसुफ पठान की 53 रनों की तेज साझेदारी ने मैच को रोमांचक बना दिया।
रसेल ने 21 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए, लेकिन जब वह आउट हुए तो केकेआर को 19 गेंदों पर 25 रन चाहिए थे। पीयूष चावला ने स्कोर बराबर किया और फिर आखिरी विकेट के रूप में उमेश यादव और सुनील नरेन ने दूसरी अंतिम गेंद पर एक रन लेकर मैच जीत लिया।
2. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (मुंबई, 2018)
आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दो साल के बैन के बाद वापसी की थी और उनकी पहले मैच में भिड़ंत मुंबई इंडियंस (MI) से हुई। मुंबई ने खराब शुरुआत के बावजूद 165/4 का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की टीम 75/5 पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल दिया।
ब्रावो ने 17 गेंदों में 46 रन की जरूरत के बीच मिशेल मैक्लेनघन के 18वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया और फिर जसप्रीत बुमराह के 19वें ओवर में तीन छक्के ठोक दिए। हालांकि, वह आखिरी ओवर में आउट हो गए और चेन्नई को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे।
इसी बीच, पहले ही रिटायर्ड हर्ट हो चुके केदार जाधव वापस आए और आखिरी ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ एक छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को एक विकेट से जीत दिलाई।
3. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (हैदराबाद, 2018)
आईपीएल 2018 में ही एक और रोमांचक एक विकेट से जीत का नजारा तब देखने को मिला जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को मात दी। मुंबई ने संघर्ष करते हुए 147/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में हैदराबाद ने 56 रन बिना विकेट खोए बना लिए थे, लेकिन अचानक टीम 75 रनों पर 9 विकेट गंवा बैठी।
इसके बाद दीपक हुड्डा (32*) और बिली स्टेनलेक ने संयम दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। आखिरी ओवर में SRH को 11 रन चाहिए थे, हुड्डा ने बेहद मुश्किल यॉर्कर पर छक्का जड़ा और फिर आखिरी गेंद पर स्टेनलेक ने मिडविकेट की ओर चौका जड़कर हैदराबाद को एक विकेट से जीत दिलाई।
4. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (बेंगलुरु, 2023)
आईपीएल 2023 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच रोमांचक मैच हुआ। बैंगलोर ने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार बल्लेबाजी से 212/2 का स्कोर खड़ा किया।
लखनऊ की शुरुआत खराब रही और टीम 23/3 पर संघर्ष कर रही थी। लेकिन मार्कस स्टोइनिस (30 गेंदों पर 65 रन) और निकोलस पूरन (19 गेंदों पर 62 रन) ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर लखनऊ को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
अंतिम ओवर में लखनऊ को 5 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, लेकिन मार्क वुड और जयदेव उनादकट आउट हो गए। आखिरी गेंद पर आवेश खान ने शॉट मिस कर दिया, लेकिन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक बॉल पकड़ने में चूक गए और लखनऊ ने एक रन चुराकर एक विकेट से मैच जीत लिया।
5. दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (विशाखापट्टनम, 2025)
आईपीएल 2025 के इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ एक विकेट से जीत दर्ज की। लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 65/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी।
इसके बाद आईपीएल डेब्यू कर रहे विप्रज निगम (15 गेंदों में 39 रन) और आशुतोष शर्मा (31 गेंदों पर 66* रन) ने शानदार पारियां खेली। 13वें ओवर तक दिल्ली को असंभव नजर आ रही जीत की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अशुतोष शर्मा ने अंत तक टिककर टीम को एक विकेट शेष रहते ऐतिहासिक जीत दिला दी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।