IPL 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला गया, जहां दर्शकों को एक अविश्वसनीय फील्डिंग मूमेंट देखने को मिला। लखनऊ के रवि बिश्नोई और आयुष बडोनी ने मिलकर एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे IPL इतिहास के सर्वश्रेष्ठ टैग-टीम कैचों में गिना जाएगा।
प्रभसिमरन सिंह ने मचाई तबाही, लेकिन शतक से चूके
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए, जो इस पिच पर कुछ कम लग रहे थे।
पंजाब किंग्स की ओर से ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 69 रन ठोक डाले और ऐसा लग रहा था कि वह इस मैच में शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन तभी आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने एक अविश्वसनीय कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया।
कैसे हुआ यह शानदार टैग-टीम कैच?
प्रभसिमरन सिंह जब 69 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने दिग्वेश राठी की एक फ्लैटर डिलीवरी को लेग साइड में जोरदार तरीके से खेला। हालांकि, वह शॉट को पूरी तरह से टाइम नहीं कर पाए और गेंद गहरे मिडविकेट की ओर चली गई, जहां आयुष बडोनी तैनात थे।
बडोनी ने जबरदस्त एथलेटिक मूवमेंट दिखाते हुए बाउंड्री के पास गेंद को लपक लिया, लेकिन संतुलन खोने के कारण वह बाउंड्री के पार जाने लगे। इसी दौरान उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए गेंद को बाउंड्री के अंदर की ओर फेंक दिया, और वहीं पर मौजूद रवि बिश्नोई ने शानदार डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया।
इस कैच को देखकर दर्शकों समेत कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। इसे IPL के सबसे शानदार टैग-टीम कैचों में से एक माना जा रहा है।
यहाँ देखें वीडियो:
It took something extraordinary to halt the carnage of #PrabhsimranSingh! 🙌🏻
Will #LSG turn the tide and stage a comeback in this thriller? 🤔🔥
Watch LIVE action of #LSGvPBKS ➡ https://t.co/GLxHRDPCtX#IPLOnJiostar | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi &… pic.twitter.com/S3Dc3t60rF
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 1, 2025
पंजाब किंग्स ने दर्ज की आसान जीत
हालांकि, प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बावजूद पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास डगमगाया नहीं। नेहल वढेरा और श्रेयस अय्यर ने संयम से खेलते हुए टीम को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।