GT vs MI: IPL 2025 का नौवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में MI की टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी, जबकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT अपने घर में अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
पिछली टीम के साथ ही उतरेगी गुजरात

गुजरात ने अपनी पिछली रणनीति को बरकरार रखते हुए लगभग वही टीम उतारी है। कप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग का जिम्मा साई सुदर्शन संभालेंगे। जोस बटलर तीसरे नंबर पर उतरेंगे, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे। गेंदबाजी की कमान राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में होगी।
पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका कहना था कि पिच को लेकर अभी भी कुछ असमंजस है और काली मिट्टी की यह सतह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो सकती है।
उधर, गिल ने भी माना कि GT इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए कई बार जीत चुकी है, तो यह उनके लिए नया नहीं होगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने पिच को लेकर कहा कि यह दो-गति वाली हो सकती है और बल्लेबाजों के लिए बड़ी पारियां खेलना आसान नहीं होगा। उनका अनुमान है कि 180 का स्कोर यहां अच्छा साबित हो सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस XI: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू
MI की पहली हार का सिलसिला जारी रहेगा?
मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरुआत हमेशा से धीमी रही है। हर साल की तरह इस बार भी वे पहला मुकाबला हार चुके हैं। दूसरी ओर, GT आमतौर पर अपना पहला मैच जीतने के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार वे पंजाब किंग्स के खिलाफ हार चुके हैं। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी लय हासिल करना चाहेंगी।
MI के बैटिंग ऑर्डर पर उठ रहे सवाल
फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स MI के बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव (SKY) और तिलक वर्मा को उनकी पसंदीदा पोजिशन से हटाकर बल्लेबाजी करवाई जा रही है, जिससे उनकी प्रभावशीलता पर असर पड़ा है। पहले मैच में विल जैक्स को जगह देने के लिए SKY और तिलक को अपनी पोजीशन बदलनी पड़ी थी। लेकिन आज अगर MI एक अतिरिक्त विदेशी गेंदबाज को खिलाती है, तो चीजें बदल सकती हैं।
GT का घरेलू दबदबा बनाम MI की चुनौती
GT और MI के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं, जिसमें गुजरात 3-2 से आगे है। अहमदाबाद में खेले गए तीनों मैचों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। क्या पंड्या अपनी नई टीम के साथ अपने पुराने घरेलू मैदान पर MI के लिए यह ट्रेंड बदल पाएंगे?
क्या कहते हैं आंकड़े?
MI को अब तक इस मैदान पर GT के खिलाफ कोई जीत नहीं मिली है। शुभमन गिल ने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है और पावरप्ले में तेजी से रन बनाने पर जोर दे रहे हैं। राशिद खान और कगिसो रबाडा का MI के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है, दोनों मैच विनर साबित हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।