IPL Records: आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी। इस मैच में हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी के चलते हुए SRH ने 246 रन के बड़े लक्ष्य को केवल 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। तब यह आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बन गई थी। इसके अलावा चलिए आज लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारियों पर एक नजर भी डाल लेते हैं।
1. अभिषेक शर्मा :-
लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी के मामले में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब पहले पायदान पर आ गए हैं। क्यूंकि इस मैच में हैदराबाद की टीम को बनाने के लिए 246 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था। तब इसके जवाब में अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।
इस मैच में उन्होंने पहले विकेट के लिए ट्रेविस हेड (66) के साथ मिलकर 171 रन की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी भी की थी। इस मैच में उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए थे। तब हमें उनके बल्ले से 14 चौके और 10 छक्के भी देखने को मिले थे। वहीं इस मैच में उनकी स्ट्राइक रेट 256.36 की रही थी।
2. मार्कस स्टोइनिस :-
इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस दूसरे पायदान पर आते हैं। क्यूंकि उन्होंने भी आईपीएल 2024 के पिछले सीजन के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलते हुए 211 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी।
तब उनकी इस शतकीय पारी के चलते हुए LSG की टीम ने मैच की अंतिम गेंद पर जीत हासिल की थी। इस पारी में उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया था। जबकि उनकी इस पारी में हमें 13 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले थे।
3. पॉल वल्थाटी :-
इस सूचि में पंजाब किंग्स टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज पॉल वल्थाटी तीसरे नंबर पर आते हैं। तब यह मैच पंजाब और चेन्नई के बीच खेला गया था। इस मैच में उन्होंने साल 2011 आईपीएल के 9वें मैच में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए 189 रनों का पीछा करते हुए कुल 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
तब उनकी इस पारी के चलते हुए पंजाब की टीम 6 विकेट से जीत गई थी। इस मैच में उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया था। इसके अलावा इस मुकाबले में हमें उनके बल्ले से 19 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले थे।
4. वीरेंद्र सहवाग :-
इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग चौथे पायदान पर आते हैं। उस समय यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेला गया था।
इस मैच में उन्होंने साल 2011 के आईपीएल के 46वें मैच में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेलते हुए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तब 119 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं इस मैच को तब दिल्ली की टीम ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत लिया था। इस मैच में सहवाग ने 56 गेंदों का सामना किया था। इस मैच में हमें उनके बल्ले से 13 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।