Tuesday, August 19

IPL 2025, PBKS vs RCB, Qualifier-1: आईपीएल 2025 में आज 29 मई को क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच मैच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच आज यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम पंजाब किंग्स टीम का घरेलू मैदान भी है। आईपीएल 2025 के सीजन में इस मैदान को पंजाब किंग्स के 4 मैचों के अलावा क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच की मेजबानी भी मिली है। चलिए मैच से पहले दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन उस पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला :-

आईपीएल के इतिहास में अभी तक दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है। आईपीएल में अभी तक इन दोनों के बीच कुल 35 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए आरसीबी की टीम को 17 में जीत मिली है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम को अभी तक 18 मैचों में जीत हासिल हुई है।

Punjab-Kings and RCB
Punjab-Kings and RCB

वहीं इस मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों के बीच कुल 2 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले मैचों को पंजाब किंग्स की टीम ने जीता था। तब यह मैच बारिश के कारण 14-14 ओवर का खेला गया था। जबकि दूसरे मैच को आरसीबी की टीम ने जीता था।

महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े :-

चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में अभी तक पंजाब किंग्स की टीम ने कुल 9 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेले हुए उनको 3 मैच में जीत और 6 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैदान पर पंजाब किंग्स की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है।

Punjab Kings
Punjab Kings

इसके अलावा पंजाब किंग्स की तरफ से उनके बल्लेबाज प्रियांश आर्य इस मैदान पर एक शतक भी लगा चुके हैं। तब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ यहां पर आरसीबी की टीम ने केवल 1 ही मैच खेला है। तब उन्होंने उस मैच को 7 विकेट से जीता था।

PBKS vs RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन :-

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन :- विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बरार, काइल जेमिसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version