Abhishek Sharma Statement After Century: IPL 2025 में रविवार की रात एक ऐसा लम्हा आया जिसे कोई क्रिकेट फैन नहीं भूल पाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली और IPL इतिहास में भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम को 246 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में मदद की, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ बन गया।
अपनी सेंचुरी पूरी करते ही अभिषेक ने एक नोट दिखाया, जिस पर लिखा था- “This one is for Orange Army.” यह कोई प्लान नहीं था, बल्कि एक ऐसा विचार था जो उन्होंने उसी सुबह अपने मन से लिखा था। अभिषेक ने बताया, “मैं रोज सुबह कुछ न कुछ लिखता हूं। आज अचानक दिमाग में आया कि अगर कुछ अच्छा किया तो वह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। और किस्मत से, आज वही दिन था।”
IPL 2025 में फॉर्म में नहीं थे Abhishek Sharma
बीते कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन और टीम की लगातार चार हारों ने उन्हें मानसिक रूप से थोड़ा परेशान जरूर किया, लेकिन टीम के अंदर का माहौल सकारात्मक बना रहा।
उन्होंने कहा, “अगर कहूं कि दबाव नहीं था तो झूठ होगा। जब आप चार मैच हारते हो और खुद अच्छा नहीं कर पा रहे होते, तो थोड़ा दबाव आता है। लेकिन हमारी टीम में कोई भी नेगेटिव नहीं था। हर कोई बस इंतज़ार कर रहा था कि कब धमाका होगा।”
इस पारी से पहले उनका स्वास्थ्य भी पूरी तरह ठीक नहीं था। उन्होंने खुलासा किया कि वह चार दिनों तक बुखार में थे, लेकिन उनके करीबी लोगों ने उन्हें लगातार प्रेरित किया। “युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव लगातार कॉल कर रहे थे। वो जानते थे कि मैं कुछ बड़ा कर सकता हूं। जब ऐसे खिलाड़ी आप पर भरोसा करते हैं, तो आप खुद पर भी विश्वास करने लगते हो।”
रिकॉर्डतोड़ साझेदारी और SRH की बड़ी जीत
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के बीच 171 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ों को पूरी तरह पस्त कर दिया। अभिषेक ने अपनी पारी में 24 बाउंड्रीज लगाईं, जिनमें 10 छक्के शामिल थे। यह SRH की ओर से एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि इस साझेदारी के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई जटिल बातचीत नहीं हुई।
अभिषेक ने कहा, “हम बस बॉल देख रहे थे और अपने शॉट्स खेल रहे थे। हमेशा पॉजिटिव बातें हो रही थीं और एक-दूसरे को सराहना कर रहे थे। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत रही।”
टीम और फैंस के लिए खास पल
अभिषेक शर्मा के लिए यह पारी सिर्फ व्यक्तिगत संतुष्टि नहीं थी, बल्कि एक जिम्मेदारी की पूर्ति थी। उन्होंने कहा, “यह दिन मेरे लिए बहुत खास था। मैं चाहता था कि जब मेरा दिन आए, तो मैं टीम के लिए कुछ बड़ा करूं और ऑरेंज आर्मी को समर्पित करूं।”
अंत में उन्होंने कहा, “आप किसी भी बल्लेबाज़ से पूछें, कोई भी सिर्फ कहकर ऐसा नहीं कर सकता। जब आपका दिन होता है, तो सबकुछ अपने आप हो जाता है। मुझे आज वही दिन मिला।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।