Most Ducks In PSL History: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की शुरुआत बाबर आज़म की टीम पेशावर ज़ल्मी के लिए बेहद खराब रही। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में उन्हें क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हाथों 80 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और कप्तान बाबर खुद भी बिना खाता खोले चलते बने।
लेकिन इस बार मामला सिर्फ एक डक का नहीं है, बल्कि PSL के इतिहास में सबसे ज़्यादा डक मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर आज़म तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। आइए नजर डालते हैं PSL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों पर।
बाबर आज़म का शर्मनाक डक, PSL में हुए 9वीं बार डक का शिकार
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पहले ही ओवर में मोहम्मद आमिर की गेंद पर बाबर आज़म शॉर्ट कवर में कैच थमा बैठे। ये उनका PSL करियर का 9वां डक था और इसी के साथ वो PSL इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा डक वाले खिलाड़ी बन गए।
हालांकि, बाबर PSL के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं, लेकिन इस लिस्ट में उनका नाम आना बताता है कि हर दिग्गज के करियर में उतार-चढ़ाव तो आते ही हैं।
टॉप 5 खिलाड़ी जिनके नाम हैं सबसे ज़्यादा डक

1. इमाद वसीम – 12 डक
PSL इतिहास में सबसे ज़्यादा डक का रिकॉर्ड है इमाद वसीम के नाम। इस ऑलराउंडर ने अब तक 91 मैचों में 12 बार बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता लिया है। कराची किंग्स से शुरू हुआ इमाद का सफर अब इस्लामाबाद यूनाइटेड तक पहुंच चुका है, लेकिन जीरो वाला सिलसिला अब तक नहीं टूटा।
2. वहाब रियाज़ – 10 डक
इस लिस्दूट में दूसरे नंबर पर हैं पेशावर ज़ल्मी के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़, जिन्होंने 88 मुकाबलों में 10 बार डक मारा है। वहाब, बॉलिंग में जितने खतरनाक, बैटिंग में उतने ही फिसड्डी रहे हैं।
3. बाबर आज़म – 9 डक
इस लिस्तीट में तीसरे नंबर पर हैं कप्तान बाबर आज़म, जो क्वेटा के खिलाफ मिले ताज़ा डक के बाद इस लिस्ट में कूद पड़े हैं। PSL के रन मशीन के तौर पर पहचाने जाने वाले बाबर के नाम अब 9 डक हैं।
4. कामरान अकमल – 8 डक
कामरान अकमल को PSL में कई यादगार पारियों के लिए याद किया जाता है, लेकिन इस लिस्ट में उनका नाम उनकी नाकामियों का गवाह है। उन्होंने 74 पारियों में 8 डक झेले हैं।
5. शाहीन अफरीदी – 7 डक
लाहौर कलंदर्स के कप्तान और बॉलिंग स्टार शाहीन अफरीदी ने भी PSL में अब तक 36 पारियों में 7 बार बिना खाता खोले आउट होने का रुतबा हासिल किया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।