Afghan Women Cricketers: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटर्स को सपोर्ट करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया है। इस इनिशिएटिव में ICC के साथ BCCI, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भी साझेदारी कर रहे हैं। यह फैसला महिलाओं के लिए क्रिकेट को सुरक्षित, समान और सशक्त मंच देने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।
सीधी आर्थिक मदद और हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम की सुविधा

इस टास्क फोर्स के जरिए ICC ने एक डेडिकेटेड फंड स्थापित करने की बात कही है, जो अफगान महिला क्रिकेटर्स को सीधी आर्थिक मदद देगा। यह सपोर्ट सिर्फ फाइनेंशियल नहीं होगा, बल्कि इसके साथ एक हाई-परफॉर्मेंस प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा जिसमें इंटरनेशनल लेवल की कोचिंग, अत्याधुनिक सुविधाएं और पर्सनलाइज्ड मेंटरशिप शामिल होगी। इसका उद्देश्य यही है कि जिन खिलाड़ियों के करियर राजनीतिक या सामाजिक कारणों से रुक गए थे, वो दोबारा अपनी क्रिकेटिंग जर्नी को आगे बढ़ा सकें।
जय शाह ने किया इनिशिएटिव का ऐलान, कहा हर खिलाड़ी को मिलना चाहिए मंच
ICC चेयरमैन जय शाह ने इस इनिशिएटिव की जानकारी खुद दी और ट्वीट के माध्यम से इसे एक “लैंडमार्क मूव” बताया। उन्होंने कहा कि, ICC की सोच है कि हर क्रिकेटर को, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो, बराबरी का मौका मिलना चाहिए। इस कदम के जरिए ICC यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कोई भी टैलेंट परिस्थितियों का शिकार होकर बर्बाद न हो।
I'm proud to announce on behalf of the @ICC a landmark initiative we've partnered on with the BCCI, England & Wales Cricket Board and Cricket Australia to assist displaced Afghan women cricketers in both their cricketing and development journeys.
Media release:… pic.twitter.com/Rf3n0ZBy53
— Jay Shah (@JayShah) April 13, 2025
क्रिकेट बना उम्मीद और एकजुटता का प्रतीक

अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए महिला क्रिकेटर्स के लिए मैदान में उतरना लगभग नामुमकिन हो गया था। लेकिन ICC के इस कदम से ये साफ हो गया है कि क्रिकेट महज़ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावना है जो सीमाओं, भाषाओं और समाज के बंधनों से ऊपर उठकर एकजुटता और उम्मीद का प्रतीक बन चुकी है। यह इनिशिएटिव दुनिया भर में उन सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा जो कठिनाइयों से लड़ते हुए अपने सपनों को जिंदा रखना चाहते हैं।
ICC बोर्ड मीटिंग में हुए अन्य अहम फैसले
ICC की बोर्ड मीटिंग में सिर्फ अफगान महिला क्रिकेटर्स को लेकर ही नहीं, बल्कि कई और बड़े फैसले भी लिए गए। 2024 के लिए ICC ग्रुप के ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को बोर्ड की मंज़ूरी मिली, जिससे संस्था की पारदर्शिता और गवर्नेंस को और मज़बूती मिली है।
महिला और पुरुष क्रिकेट कमेटी में नई नियुक्तियां
महिला क्रिकेट कमेटी में कैथरीन कैंपबेल को दोबारा नियुक्त किया गया है, जबकि अवरील फही और फोलेटसी मोसेकी को भी सदस्य बनाया गया है। वहीं पुरुष क्रिकेट कमेटी में सौरव गांगुली को एक बार फिर चेयर के रूप में चुना गया है, साथ ही हैमिद हसन, डेसमंड हेन्स, टेम्बा बावुमा, वीवीएस लक्ष्मण और जोनाथन ट्रॉट को भी शामिल किया गया है। ये नियुक्तियां दिखाती हैं कि ICC खेल के हर पहलू को मजबूती देने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।