IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और इस सीज़न में RCB के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया है। वानखेड़े की पिच पर MI के खिलाफ उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसे सुनकर हर क्रिकेट फैन खुशी से झूम उठेगा। इसी कड़ी में आइए नजर डालते हैं भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन पर।
भुवनेश्वर कुमार बने IPL के सबसे सफल पेसर

MI के खिलाफ खेले गए मैच में जब तिलक वर्मा मैदान पर कहर ढा रहे थे, तब भुवी ने 18वें ओवर में उन्हें चलता कर दिया। ये विकेट सिर्फ RCB के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट नहीं था, बल्कि IPL इतिहास का भी टर्निंग पॉइंट बन गया। इस विकेट के साथ ही भुवी ने अपने IPL करियर का 184वां शिकार किया और ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए IPL इतिहास के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ बन गए।
अब सिर्फ दो स्पिनर भुवी से हैं आगे

इस वक्त IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में भुवी तीसरे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर सिर्फ दो दिग्गज स्पिनर बचे हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज युज़वेंद्र चहल (206 विकेट) और पीयूष चावला (192 विकेट) लेकर क्रमशः पहले और दूसरे पर नंबर पर मौजूद हैं।
भुवी ने अब ड्वेन ब्रावो और रविचंद्रन अश्विन के 183 विकेट को पछाड़ दिया है। वहीं, सुनील नरेन भी अब पीछे छूट चुके हैं जिनके नाम 182 विकेट हैं।
RCB के लिए गेम चेंजर साबित हुए भुवी
35 साल की उम्र में भी भुवी की स्विंग का जादू कम नहीं हुआ है। एक ज़माने में SRH के स्तंभ रहे भुवनेश्वर अब RCB के लिए डेथ ओवरों में आग उगल रहे हैं। MI के खिलाफ उनके इस स्पैल ने ना सिर्फ मैच RCB की झोली में डाला, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के लिए उनका इरादा साफ कर दिया। RCB ने इस मैच में 221 रन बनाए और अंत में MI को 12 रन से हरा दिया। भुवनेश्वर की ये उपलब्धि टीम के लिए सोने पे सुहागा साबित हुई।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।