आईपीएल 2025 में आज का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गर्मी अपने चरम पर है और खिलाड़ियों के लिए मैदान पर खुद को हाइड्रेट रखना सबसे बड़ी चुनौती होगी। इस हाई-वोल्टेज मैच से पॉइंट्स टेबल पर भी बड़ा फेरबदल हो सकता है।
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ने अब तक 9-9 मुकाबले खेले हैं और दोनों के 10-10 अंक हैं। हालांकि फॉर्म की बात करें तो मुंबई ने अपने पिछले चारों मैच लगातार जीतकर जबरदस्त वापसी की है, वहीं लखनऊ ने अपने पिछले तीन मैचों में से दो गंवाए हैं। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों के लिए प्लेऑफ की रेस में बहुत अहम साबित होने वाला है।
टॉस और प्लेइंग-XI में हुए बदलाव
टॉस के दौरान ऋषभ पंत ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है लेकिन बाद में थोड़ा धीमा हो सकता है, इसलिए उन्होंने चेज़ को प्राथमिकता दी। टीम में एक बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मयंक को शामिल किया गया है।
वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी से खुश हैं। मुंबई ने भी दो बदलाव किए हैं, कर्ण शर्मा की वापसी हुई है जबकि डेरिल मिचेल की जगह पर डेब्यू कर रहे कोर्बिन बॉश को मौका मिला है।
पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों का दिन या गेंदबाजों की परीक्षा?
वानखेड़े की पिच पर घास की अच्छी परत है लेकिन उसके नीचे की सतह थोड़ी सूखी नजर आ रही है। इयान बिशप और इयोन मोर्गन के मुताबिक, शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, बल्लेबाजी आसान होती जाएगी। हालांकि, गर्मी का असर पिच के बर्ताव पर भी देखने को मिल सकता है और गेंद थोड़ा स्लो हो सकती है।
इतिहास देखें तो दिन के मुकाबलों में वानखेड़े में टॉस जीतने का फायदा बड़ा नहीं रहा है, 8 में से 4 बार बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 4 बार चेज़ करने वाली। यानी मुकाबला पूरी तरह खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
पिछली भिड़ंत का हिसाब-किताब

जब IPL 2025 के पहले हाफ में ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे। मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने अर्धशतक ठोका था, जबकि हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट झटके थे। जवाब में सूर्यकुमार यादव के शानदार 67 रनों के बावजूद मुंबई 12 रन से मुकाबला हार गई थी। इस बार रोहित शर्मा के फॉर्म में लौटने के बाद मुंबई की टीम पूरी तरह अलग मूड में नजर आ रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: जसप्रित बुमराह, राज बावा, रीस टॉपले, रॉबिन मिंज, राजू
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।