IPL 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को उसके घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में 14 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता ने टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में दो अहम अंक जोड़े और प्लेऑफ की रेस में अपने आपको बरकरार रखा। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 204 रन बनाए, जवाब में दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 190 रन ही बना सकी।
गुरबाज़ और नरेन ने दिलाई तेज़ शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में केवल 6 ओवरों में टीम को 79 रन तक पहुंचा दिया। गुरबाज़ ने 12 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्हें मिशेल स्टार्क ने आउट किया। नरेन ने भी 16 गेंदों में 27 रन बनाए और एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी से टीम को गति दिलाई।
मिडिल ऑर्डर में रघुवंशी और रिंकू का योगदान
गुरबाज़ और नरेन के आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (26 रन) ने भी तेजी से रन जोड़े। इसके बाद युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 44 रनों की अहम पारी खेली। उनके साथ रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में 36 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। आंद्रे रसेल ने भी 9 गेंदों में 17 रन जोड़कर अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे।
कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रन बनाए, जिसमें 11 वाइड और 1 नो-बॉल समेत 15 अतिरिक्त रन भी शामिल थे। दिल्ली की ओर से मिशेल स्टार्क ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और विप्रज निगम को 2-2 सफलता मिली।
दिल्ली की तेज शुरुआत, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरे विकेट
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल केवल 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, फाफ डु प्लेसी और करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की। डु प्लेसी ने 45 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली।
उनके अलावा, करुण नायर (15 रन) और केएल राहुल (7 रन) जल्द आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 23 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने फाफ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की और टीम को मुकाबले में बनाए रखा।
आखिरी ओवरों में ढही दिल्ली की उम्मीदें
अक्षर पटेल और डु प्लेसी के आउट होते ही दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई। सुनील नरेन ने दोनों को पवेलियन भेजकर KKR की वापसी सुनिश्चित की। अंतिम ओवरों में विप्रज निगम ने 19 गेंदों में 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों से साथ नहीं मिला।
कोलकाता की ओर से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 4 ओवर में केवल 29 रन देकर 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए, जबकि आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय और वैभव अरोड़ा को भी 1-1 सफलता मिली।
पॉइंट्स टेबल पर असर
इस जीत के साथ कोलकाता को 2 अंक मिले और वह प्लेऑफ की रेस में अब भी बनी हुई है। वहीं दिल्ली के लिए यह हार उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका दे सकती है। हालांकि, वह अब भी चौथे स्थान पर टिके हुए हैं। इस सीजन अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने शुरूआत में कई अच्छे मुकाबले जीते, लेकिन अब उनकी निरंतरता की कमी ने उन्हें नुकसान पहुंचाया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।