Who Could Be Dropped If Bhuvneshwar Kumar Plays vs CSK in IPL 2025?: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2025 के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को शानदार अंदाज में हराकर धमाकेदार शुरुआत की। हालांकि, इस मुकाबले में टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही।
भुवनेश्वर को चोट के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब रिपोर्ट्स के अनुसार वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अगले मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
अगर भुवनेश्वर पूरी तरह फिट होते हैं, तो RCB को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा। आइए जानते हैं कि किन दो खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।
IPL 2025: अगर भुवनेश्वर कुमार CSK के खिलाफ खेलेंगे तो ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
1. रसिख सलाम डार
RCB के नए तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी लय में नजर नहीं आए। उन्होंने 3 ओवरों में 35 रन दिए और उनकी गेंदों पर सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने जमकर रन बटोरे। उनका इकॉनमी रेट 11.67 का रहा, जो किसी भी गेंदबाज के लिए महंगा साबित हो सकता है।
अगर भुवनेश्वर कुमार फिट होते हैं, तो उनकी अनुभवी गेंदबाजी को प्राथमिकता मिल सकती है और रसिख सलाम को बाहर बैठना पड़ सकता है। भुवनेश्वर नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर हैं और चेन्नई की धीमी पिच पर भी उनकी गेंदबाजी कारगर साबित हो सकती है।
2. सुयश शर्मा
RCB के लिए एक और कमजोर कड़ी सुयश शर्मा साबित हो सकते हैं। इस युवा स्पिनर को KKR के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था, लेकिन वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 4 ओवरों में 47 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट ले पाए। उनका इकॉनमी रेट 11.75 रहा, जो किसी भी स्पिनर के लिए बहुत महंगा माना जाता है।
हालांकि, चेन्नई की पिच स्पिनरों को मदद करती है, लेकिन RCB के पास पहले से ही क्रुणाल पांड्या और लियाम लिविंगस्टोन जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो स्पिन विभाग को संभाल सकते हैं। अगर टीम मैनेजमेंट भुवनेश्वर कुमार को शामिल करने का फैसला करता है, तो सुयश शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है और उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
भुवनेश्वर कुमार का अनुभव क्यों जरूरी?
भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज का प्लेइंग इलेवन में होना RCB के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। खासकर, चेन्नई के दोहरे स्वभाव वाली पिच पर उनकी स्विंग और सटीक गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। अगर वह फिट होते हैं, तो RCB उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहेगी।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या RCB अगले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार को मौका देती है और अगर देती है, तो किन खिलाड़ियों को बाहर किया जाता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।