RCB vs DC: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच कल शाम 7.30 बजे से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में रोमांचक मुकाबला खेला जायेगा। IPL के 18वें सीजन में अक्षर पटेल की अगुवाई दिल्ली कैपिटल्स की टीम बिना कोई मैच गवाएं 6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है।
वहीं, रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने अपने शुरूआती 4 में से 3 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के लिए कल का मुकाबला बहुत ही अहम रहने वाला है और दोनों टीमों के कप्तानों की प्लानिंग एक-दूसरे को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की होगी।
RCB vs DC: दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक आईपीएल में कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सिर्फ 11 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं, आरसीबी ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
इन आंकड़ो को देखकर आरसीबी का पलड़ा भले ही भारी नजर आ रही हो लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार अपने फॉर्म में है और इस सीजन आईपीएल में वह अभी तक अजेय रहे हैं। RCB के लिए कल के मैच में DC को हराना आसान नहीं होने वाला है।
दोनों टीमो की संभावित प्लेइंग XI
आरसीबी प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंग्स्टोन, कृणाल पंड्या, जितेश शर्मा, टीम डेविड, जोश हेजलवुड, भुवनेशवर कुमार, यश दयाल
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसी, जैक फ्रेजर मैगर्क, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, ट्रिस्टन स्टब्स, मोहित शर्मा, विप्रज निगम
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
विराट कोहली
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बरस रहा है और उनकी टीम का प्रदर्शन भी अब तक के मुकाबलों में शानदार रहा है। विराट ने अभी तक कुल 4 मैचों में 164 बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के लिए विराट को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी क्योंकि अगर उनका बल्ला चल गया तो मैच कभी भी रुख मोड़ सकता है।
फाफ डु प्लेसी
फाफ डु प्लेसी का मौजूदा फॉर्म बहुत ही शानदार रहा है और उन्होंने इस आईपीएल में तेज गति से रन बटोरे हैं। 2 मैचों में 79 रन बनाए हैं। आरसीबी के लिए प्लेसी बड़ा खतरा बन सकते हैं क्योंकि अगर उनका बल्ला बोला तो मैच एकतरफा भी खत्म हो सकता है। दिल्ली कैपिटल्स को कल के मैच में उनसे बड़ी उम्मीदें रहनें वाली हैं।
विप्रज निगम
आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विप्रज निगम कल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने इस सीजन में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से योगदान दिया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। कल के मुकाबले में उन पर सभी फैंस की नजरें रहने वाली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।