IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में एकतरफ जहां गेंदबाजों की जमकर धुनाई देखने को मिल रही है तो वहीं कुछ मुकाबलों में ऐसा भी देखने को मिला है, जिसमें बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल भरा काम रहा। ऐसे में हम आपको इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के बाद अपनी फिफ्टी पूरी करने वाले प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ – 37 गेंदों

CSK की टीम का जहां एकतरफ अब तक मैदान पर प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला है तो वहीं उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी बल्ले से कुछ करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। गायकवाड़ ने 5 मैचों सिर्फ 122 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। गायकवाड़ ने 30 मार्च को खेले गए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 44 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी, जिसमें वह अपनी फिफ्टी 37 गेंदों में पूरी कर पाए थे।
लियम लिविंगस्टन – 39 गेंदें

आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 40 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी, जिसमें वह अपनी फिफ्टी 39 गेंदों में पूरी कर पाए थे। इस मैच में आरसीबी की टीम को 8 विकेट से बाद में हार का सामना करना पड़ा था।
यशस्वी जायसवाल – 40 गेंदें

राजस्थान रॉयल्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2025 में अभी तक बल्ले से कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। यशस्वी ने 4 पारियों में 101 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है जो पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आई थी। इस मैच में यशस्वी ने अपनी फिफ्टी 40 गेंदों में पूरी की थी, जिसमें उनके बल्ले से कुल 45 गेंदों में 67 रनों की पारी देखने को मिली थी।
रचिन रवींद्र – 42 गेंदे

रचिन रवींद्र जो सीएसके की ही टीम का हिस्सा है उनके बल्ले से अब तक इस सीजन 145 रन देखने को मिले हैं। रचिन ने 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टारगेट का पीछा करते हुए 45 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में रचिन अपनी फिफ्टी 42 गेंदों में पूरी कर सके थे। वहीं रचिन का उनकी पारी में स्ट्राइक रेट 144.44 का रहा था। सीएसके ने ये मैच 4 विकेट से अपने नाम किया था।
विजय शंकर – 43 गेंदें

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल 2025 में खेल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर के बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में बल्ले से 54 गेंदों में 69 रनों की पारी देखने को मिली थी। इस मैच में जहां सीएसके को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं विजय शंकर 43 गेंदों का सामना करने के बाद अपनी फिफ्टी पूरी कर सके थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।