DC vs RCB: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 162/8 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे RCB ने 9 गेंद शेष रहते 165/4 बनाकर हासिल कर लिया।
दिल्ली की तेज शुरुआत लेकिन फिर लड़खड़ाई बल्लेबाजी
DC के लिए अभिषेक पोरेल ने शुरुआत में ही आक्रामक तेवर दिखाते हुए 11 गेंदों पर 28 रन ठोक दिए। लेकिन उनके आउट होते ही दिल्ली की पारी का फ्लो टूटता चला गया। कप्तान अक्षर पटेल (15 रन) और करुण नायर (4 रन) ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
हालांकि, KL राहुल (41 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (34 रन) ने टीम को संभालने की कोशिश जरूर की। RCB के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट झटके, वहीं जोश हेजलवुड ने भी 2 अहम विकेट निकाले।
विराट-क्रुणाल की जोड़ी ने दिलाया आसान जीत

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जैकब बेटल (12), देवदत्त पडिक्कल (0) और कप्तान रजत पाटीदार (6) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौटे। लेकिन फिर आया विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या का तूफान।
विराट ने 47 गेंदों में 51 रनों की संयमित पारी खेली, जबकि क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों में 73 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलकर RCB को 6 विकेट से जीत दिला दी। आखिर में टिम डेविड ने महज 5 गेंदों पर 19 रन ठोककर मैच फिनिश कर दिया।
DC के गेंदबाज हुए बेअसर

दिल्ली की गेंदबाजी इस मुकाबले में खास असर नहीं छोड़ पाई। अक्षर पटेल ने जरूर 2 विकेट चटकाए और किफायती गेंदबाजी की (4 ओवर, 19 रन), लेकिन अन्य गेंदबाजों पर RCB के बल्लेबाजों ने खुलकर वार किया। मुकेश कुमार सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने अपने 3.3 ओवर में 51 रन लुटा दिए।
पॉइंट्स टेबल में क्या बदला?
इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2 महत्वपूर्ण अंक मिले और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस हार से चौथे स्थान पर खिसक गई है। उनका यह हार प्लेऑफ की राह को और मुश्किल बना सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।