RR vs CSK, IPL 2025: गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में खूब तड़तड़ छक्के-चौके देखने को मिले। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन ठोक दिए। नीतिश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। हालांकि, चेन्नई ने डेथ ओवर्स में वापसी करते हुए राजस्थान को 200 पार जाने से रोक दिया।
राजस्थान की पारी पर एक नजर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को तीसरी ही गेंद पर झटका लग गया, जब खलील अहमद ने यशस्वी जायसवाल (4) को चलता कर दिया। इसके बाद संजू सैमसन (20) और नीतिश राणा ने रनगति को तेज करने की कोशिश की, लेकिन सैमसन नूर अहमद की फिरकी में फंस गए।
राणा ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और महज 21 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी। 11वें ओवर तक राजस्थान का स्कोर 124/2 था, लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। कप्तान रियान पराग ने 37 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। ध्रुव जुरेल (3), वानिंदु हसरंगा (4) और शिमरन हेटमायर (19) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। निचले क्रम में जोफ्रा आर्चर (0), कुमार कार्तिकेय (1) और माहीश तीक्षाणा (2*) ज्यादा कुछ नहीं कर सके।
CSK के गेंदबाजों ने कराई शानदार वापसी

एक समय राजस्थान 200+ के स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में शानदार वापसी की। खलील अहमद और नूर अहमद ने 2-2 विकेट झटके, जबकि पथिराना ने भी 2 विकेट लेकर राजस्थान को झटके दिए। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली, जबकि जेमी ओवरटन महंगे साबित हुए, जिन्होंने सिर्फ 2 ओवर में 30 रन लुटा दिए।
क्या CSK चेज कर पाएगी 183 रन?
अब चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 183 रन का टारगेट है। उनकी बैटिंग लाइनअप में ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, एमएस धोनी, और रविंद्र जडेजा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। लेकिन राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर, तीक्षणा और हसरंगा जैसे गेंदबाज हैं, जो CSK के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। क्या चेन्नई इस स्कोर को चेज कर पाएगी या राजस्थान अपने घरेलू मैदान पर बाजी मारेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।