SRH Gears Up for Another Explosive Season After 2024 Success in IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2024 में जिस अंदाज में अपना प्रदर्शन सुधारा, वैसा कम ही टीमें कर पाती हैं। बीते कुछ सालों तक यह टीम सही लय पाने के लिए संघर्ष कर रही थी, खासकर डेविड वॉर्नर के जाने के बाद। लेकिन 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी और ट्रैविस हेड के आक्रामक अंदाज ने पूरी टीम का रंग बदल दिया। कोच डेनियल विटोरी की रणनीतियों ने भी SRH की बल्लेबाजी को और घातक बना दिया।
इस टीम ने पिछले सीजन में पावरप्ले का बेहतरीन इस्तेमाल किया और विरोधी गेंदबाजों पर हावी रहने की रणनीति अपनाई। इसके दम पर SRH 2018 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची। हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले यह चिंता बनी हुई थी कि क्या SRH अपनी मुख्य ताकत को बनाए रख पाएगी या नहीं। लेकिन नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत छह खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति मिलने से SRH ने अपने सबसे अहम खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा।
अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा, धाकड़ बल्लेबाजी क्रम तैयार
SRH ने इस बार अपने बॉलिंग अटैक को और मजबूत करने के लिए अनुभवी मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया, जो भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन की जगह लेंगे। लेकिन सबसे बड़ी ताकत SRH का बल्लेबाजी क्रम बना हुआ है, जो टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक टॉप-5 में गिना जा रहा है। ईशान किशन को जोड़ने के बाद यह लाइनअप और भी विस्फोटक हो गया है। टीम का उद्देश्य अपनी आक्रामक शैली को बनाए रखना और उसे और प्रभावी बनाना होगा।
SRH की पूरी टीम
पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतिश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम जैम्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, वियान मुल्डर, कमिंदु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी, अनीकेत वर्मा।
संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी/अनीकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम जैम्पा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर/सिमरजीत सिंह।
टीम की फिटनेस और उपलब्धता की स्थिति
SRH के विदेशी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिनकी जगह टीम ने वियान मुल्डर को शामिल किया है। कप्तान पैट कमिंस, जो हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी से एड़ी की चोट के चलते बाहर हो गए थे, अब पूरी तरह फिट होकर सीजन की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा, टीम के उभरते सितारे नितीश रेड्डी, जिन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया गया था, भी चोट से उबर चुके हैं।
ईशान किशन के लिए साबित करने का मौका
ईशान किशन को इस सीजन में खुद को साबित करने की सख्त जरूरत होगी। 2023 के अंत के बाद से उनका प्रदर्शन गिरता गया और वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम से बाहर हो गए। फरवरी 2024 में जब BCCI ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, तब भी उनका नाम गायब था। इसके अलावा, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम में भी जगह नहीं मिली।
हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी की है और अब अगर IPL में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो भारतीय टीम में वापसी का रास्ता खुल सकता है।
SRH ने 2022 की नीलामी में ईशान किशन को खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें अंतिम समय में खरीद लिया। इस बार SRH ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है और उन्हें टॉप ऑर्डर में बड़ी भूमिका दी जा सकती है।
अभिनव मनोहर: SRH के नए गेम-चेंजर
अभिनव मनोहर इस सीजन में SRH के लिए सबसे बड़ा एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। इस कर्नाटक के बल्लेबाज को पहले गुजरात टाइटंस ने खरीदा था, लेकिन वहां उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। हालांकि, 2024 की महाराजा टी20 लीग में उन्होंने 11 पारियों में 550 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में करुण नायर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर था। उनका स्ट्राइक रेट 195.35 का रहा और उन्होंने 57 छक्के लगाए, जो दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी से 27 ज्यादा थे।
SRH ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसके एक महीने बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 42 गेंदों में 79 रन ठोक दिए। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी SRH के फिनिशर के तौर पर टीम को फायदा पहुंचा सकती है। पिछले तीन सीजन में उन्होंने 8, 9 और 2 ही मैच खेले हैं, लेकिन इस बार उन्हें पूरा मौका मिलने की संभावना है।
SRH का शेड्यूल और घरेलू मैदान का फायदा
SRH को इस बार अपने शुरुआती आठ में से पांच मुकाबले हैदराबाद में खेलने को मिलेंगे, जहां 2024 में उन्होंने सात में से छह मैच जीते थे। पहले दो मुकाबले घर में होंगे और तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में होगा, जो हैदराबाद से सिर्फ एक घंटे की फ्लाइट दूरी पर है।
टीम का आखिरी दो लीग मुकाबले बेंगलुरु और लखनऊ में होंगे। बेंगलुरु में SRH ने पिछले साल 287/3 का स्कोर बनाया था, जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर था। वहीं, लखनऊ में SRH ने 2024 में कोई मुकाबला नहीं खेला था, इसलिए यह नया अनुभव होगा।
SRH इस सीजन में दो दोपहर के मुकाबले खेलेगी, जो बाकी टीमों की तुलना में एक कम हैं। इससे खिलाड़ियों को ज्यादा आराम और रणनीति बनाने का मौका मिलेगा।
SRH का घरेलू मैदान बना बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग
पिछले सीजन में SRH के घरेलू मैदान पर बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। यहां औसत स्कोरिंग रेट 9.99 रहा, जो पूरे टूर्नामेंट में दिल्ली (10.76) के बाद दूसरा सबसे ज्यादा था। इस बार इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी बरकरार है, जिससे SRH की आक्रामक बल्लेबाजी और खतरनाक हो सकती है।
SRH इस बार अपने पिछले सीजन की सफलता को दोहराने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम का संतुलन शानदार नजर आ रहा है और अगर उनके बल्लेबाज पिछले साल जैसी ही फॉर्म में रहते हैं, तो यह टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार हो सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।