Most matches in Indian Premier League: आईपीएल में हर साल नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो सालों तक इस लीग का हिस्सा बने रहते हैं। IPL 2008 से अब तक कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।
IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप 10 खिलाड़ी | Most matches in Indian Premier League

MS धोनी
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। 2008 से 2024 तक उन्होंने 264 मैच खेले और इस दौरान 5243 रन बनाए। उनकी विकेटकीपिंग भी लाजवाब रही है, उन्होंने 152 कैच और 42 स्टंपिंग किए हैं। धोनी की कप्तानी में CSK ने कई बार ट्रॉफी जीती और वो आज भी IPL के सबसे बड़े दिग्गजों में गिने जाते हैं।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी IPL में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने 257 मैच खेले और इस दौरान 4842 रन बनाए। कई टीमों का हिस्सा रहने के बावजूद कार्तिक ने हर फ्रेंचाइज़ी के लिए अहम योगदान दिया। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 145 कैच और 37 स्टंपिंग किए हैं।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) IPL के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने 257 मैच खेले और 6628 रन बनाए। उनके नाम 2 शतक भी दर्ज हैं। इसके अलावा, रोहित ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया और 15 विकेट झटके। उनकी कप्तानी में MI ने 5 बार खिताब जीता, जिससे वो IPL के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हो गए।
विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) ने IPL में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 252 मैचों में 8004 रन बनाए, जिसमें 8 शतक शामिल हैं। RCB के लिए खेलते हुए कोहली ने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। हालांकि, अभी तक उनकी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, लेकिन उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 240 मैच खेले और 2959 रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने 160 विकेट भी चटकाए। जडेजा ने अपनी शानदार फील्डिंग और ऑलराउंडर खेल से IPL में एक अलग पहचान बनाई है।
शिखर धवन
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) IPL के सबसे शानदार ओपनर्स में से एक हैं। उन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए और 2 शतक भी जड़े। धवन की बैटिंग का हर फैन दीवाना है, खासकर उनकी क्लासिकल कवर ड्राइव्स।
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 212 मैच खेले और 180 विकेट अपने नाम किए। अश्विन की फिरकी कई बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर चुकी है और वो आज भी IPL में एक मजबूत गेंदबाज के रूप में खेल रहे हैं।
सुरेश रैना
सुरेश रैना (Suresh Raina) IPL इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए और एक शतक भी जड़ा। रैना की आक्रामक बैटिंग और बेहतरीन फील्डिंग ने उन्हें ‘Mr. IPL’ बना दिया था।
रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 205 मैचों में 4952 रन बनाए। उन्होंने KKR के लिए 2014 में ऑरेंज कैप जीती थी और उनकी बैटिंग हमेशा टीम के लिए फायदेमंद रही है।
अंबाती रायुडू
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने 204 मैच खेले और 4348 रन बनाए। उन्होंने CSK और MI के लिए शानदार प्रदर्शन किया और कई बार अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। रायुडू की बैटिंग में एक अलग तरह की स्थिरता देखने को मिलती थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।