IPL 2025, SRH vs RCB: आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनके ही घर में गुजरात टाइटंस (GT) ने 8 विकेट से हरा दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने 170 रनों के लक्ष्य को महज 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। जोस बटलर की तूफानी पारी और गुजरात के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने इस मुकाबले का रुख पूरी तरह से मोड़ दिया।
RCB की लड़खड़ाती बल्लेबाजी

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 169/8 का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में विराट कोहली (7) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (4) और फिल साल्ट (14) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। कप्तान रजत पाटीदार (12) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।
लियाम लिविंगस्टोन (54) और जितेश शर्मा (33) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने लगातार विकेट निकालकर RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। अंत में टिम डेविड (32) ने कुछ तेज शॉट लगाए, जिससे टीम का स्कोर 169 तक पहुंचा। गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज (3/19) और साई किशोर (2/22) ने शानदार गेंदबाजी की।
गुजरात की धमाकेदार बैटिंग

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने बेहद ही आत्मविश्वास भरी शुरुआत की। शुभमन गिल (14) जल्दी आउट हो गए, लेकिन साई सुदर्शन (49) और जोस बटलर (73*) ने मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
बटलर ने मात्र 39 गेंदों में 73 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। साई सुदर्शन (49) ने भी शानदार बल्लेबाजी की। अंत में शेरफेन रदरफोर्ड (30*) ने आकर ताबड़तोड़ शॉट खेले और टीम को 13 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।
गेंदबाजों की नाकामी ने RCB को डुबोया
RCB के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। भुवनेश्वर कुमार (1/23) और जोश हेजलवुड (1/43) को छोड़कर कोई भी गेंदबाज असर नहीं डाल सका। यश दयाल (0/20), रसिख सलाम (0/35) और क्रुणाल पांड्या (0/34) ने खूब रन लुटाए।
क्या कहता है पॉइंट्स टेबल?
इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस को 2 महत्वपूर्ण अंक मिले और वे अंक तालिका में ऊपर चले गए, जबकि RCB को अब अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।