IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जहां डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। इस सीजन सभी टीमों ने अपनी रणनीति में कई बदलाव किए हैं, जिससे उनके मजबूत और कमजोर पक्ष साफ नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं, इस बार की सभी 10 टीमों की ताकत और कमजोरियां।
IPL 2025 में सभी 10 टीमों की ताकत और कमजोरियां
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
ताकत:
कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी ताकत उनकी संतुलित टीम है। सुनील नारायण और आंद्रे रसेल जैसे ऑलराउंडर्स टीम को गहराई देते हैं। इसके अलावा, उनके पास बैकअप के रूप में मोईन अली, रॉवमैन पॉवेल, स्पेंसर जॉनसन और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी स्थिति में टीम को मजबूती देंगे।
कमजोरी:
टीम की मिडिल ऑर्डर में विस्फोटकता की कमी है। अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों को 3-6 नंबर की जिम्मेदारी दी जाएगी, लेकिन इनका स्ट्राइक रेट चिंता का विषय हो सकता है। साथ ही, रहाणे की उम्र (36 वर्ष) टीम के लिए कमजोरी साबित हो सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
ताकत:
हैदराबाद के पास इस बार सबसे विस्फोटक बैटिंग लाइनअप है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी के साथ ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी जैसी बल्लेबाजी की गहराई है।
कमजोरी:
टीम का फिनिशिंग सेक्शन कमजोर है। वियान मुल्डर और अभिनव मनोहर जैसे कम अनुभवी खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे, जो चिंता का विषय है। वहीं, टीम की गेंदबाजी, जिसमें पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं, लेकिन ये महंगे साबित हो सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स (RR)
ताकत:
राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत उनका भारतीय कोर है। संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं।
कमजोरी:
टीम का संतुलन बेहद खराब है। राजस्थान के पास कोई भी सीमर ऑलराउंडर नहीं है और ना ही कोई भरोसेमंद भारतीय स्पिनर है। वहीं, बैकअप बल्लेबाजों में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे और कुनाल राठौड़ जैसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
ताकत:
RCB के पास शानदार तेज गेंदबाजी अटैक है। जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी और नुवान तुशारा जैसे गेंदबाज उनके मजबूत पक्ष हैं।
कमजोरी:
मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी कमजोरी है। नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए कोई मजबूत खिलाड़ी नहीं है। क्रुणाल पांड्या, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी इस भूमिका में फिट नहीं बैठते।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
ताकत:
चेन्नई की ताकत उनका घरेलू मैदान पर स्पिन अटैक है। रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद के साथ-साथ श्रेयस गोपाल और दीपक हुड्डा जैसे स्पिनर्स मौजूद हैं।
कमजोरी:
मिडिल ऑर्डर कमजोर है। राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, दीपक हुड्डा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
ताकत:
दिल्ली के पास बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप है। मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं।
कमजोरी:
टॉप ऑर्डर में ज्यादा बल्लेबाज हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर कमजोर है। फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल को गलत पोजिशन पर बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
ताकत:
लखनऊ की सबसे बड़ी ताकत उनका विदेशी बल्लेबाजों का कोर है। मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज हैं।
कमजोरी:
टीम का फास्ट बॉलिंग अटैक चोट से जूझ रहा है। मयंक यादव और मोहसिन खान शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे।
गुजरात टाइटंस (GT)
ताकत:
गुजरात के पास सबसे मजबूत बॉलिंग अटैक है। कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद सिराज, राशिद खान और साई किशोर जैसे टॉप क्लास गेंदबाज हैं।
कमजोरी:
टॉप ऑर्डर में धीमापन है। शुभमन गिल, जोस बटलर और साई सुदर्शन धीमी शुरुआत करते हैं, जो टीम के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
पंजाब किंग्स (PBKS)
ताकत:
पंजाब किंग्स के पास कई इन-फॉर्म खिलाड़ी हैं, जैसे श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लिस और मार्को जानसन।
कमजोरी:
टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर है। इसके अलावा, रिटेन किए गए दो खिलाड़ी, प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह, अनुभवहीन हैं।
मुंबई इंडियंस
ताकत:
मुंबई का सबसे बड़ा हथियार उनका पेस अटैक है। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाज किसी भी पिच पर घातक साबित हो सकते हैं।
कमजोरी:
टीम के प्रमुख गेंदबाज चोटिल हैं। बुमराह पहले कुछ मैच मिस करेंगे, जबकि चाहर, पांड्या और रीस टॉप्ली के चोटिल होने का पुराना इतिहास है।
IPL 2025 में सभी टीमों ने अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश की है, लेकिन हर टीम के पास कुछ कमजोरियां बनी हुई हैं। इस बार की प्रतियोगिता बेहद रोमांचक होने वाली है, क्योंकि हर टीम में संतुलन और चुनौतियां दोनों मौजूद हैं।