IPL 2025, SRH vs MI: आईपीएल 2025 में आज 23 अप्रैल को 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला जाएगा। इन दोनों के बीच यह मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस समय मुंबई की टीम 4 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे पायदान पर है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केवल 2 मैच जीतकर इस समय नौवें स्थान पर मौजूद है। चलिए इस मैच से पहले राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और जरुरी बातों को भी जान लेते हैं।
कैसी रहने वाली है आज यहां की पिच :-
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच काफी सपाट रहती है। जिसके चलते हुए यहां पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। फिर भी यहां पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज ज्यादा असरदार साबित होते हैं।

तभी तो आज यहां पर सभी तेज गेंदबजों को विकेट लेने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। इसके अलावा अगर एक बार यहां पर बल्लेबाज की नजर जम गई तो वह बड़े-बड़े शॉट्स खेलने लगता है। वहीं इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन का रहा है।
कैसा रहने वाला है आज मौसम :-
भारतीय मौसम विज्ञानं के अनुसार आज 23 अप्रैल को हैदराबाद में तेज गर्मी रहने वाली है। इसके चलते हुए यहां पर आज दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। लेकिन आज यहां पर बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है।
आईपीएल में राजीव गांधी स्टेडियम से जुड़े कुछ आंकड़े :-
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 81 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में खेलते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 46 मैचों में जीत मिली है।

इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर SRH (286/6 बनाम RR, 2025) के नाम दर्ज है। जबकि न्यूनतम टीम स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (DC) (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है। इसके अलावा यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी डेविड वार्नर (126 बनाम KKR, 2017) ने खेली है।
हैदराबाद में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में अभी तक SRH की टीम ने कुल 61 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 37 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि इस दौरान 23 मैचों में उनको हार का समना करना पड़ा है। इस बीच उनका एक मैच टाई भी रहा है।

इस मैदान पर हैदराबाद की टीम का सर्वोच्च स्कोर 286 रन रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम ने भी यहां पर अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 8 मैचों में जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में उनको हार का समना करना पड़ा है। इसके अलावा मुंबई की टीम का यहां पर सर्वोच्च स्कोर 246 रन रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।