Saturday, August 2

Hundreds for LSG in IPL History: 2022 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पिछले चार सीजन में अब तक कई सारे बल्लेबाजों ने कई शानदार पारियां खेली हैं लेकिन कुछ चुनिंदा बल्लेबाज ही शतक लगा सके हैं। आईपीएल 2025 के अंतिम लीग मुकाबले में टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने 118 रनों की नाबाद पारी खेल कर इस सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया।

आईपीएल इतिहास में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 6 शतक लगाए जा चुके हैं, जिसमें से पांच बल्लेबाजों ने एक-एक बार सेंचुरी ठोकी है, जबकि एक बल्लेबाज ने दो बार यह कारनामा किया है। वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि टीम के पूर्व कप्तान केएल राहुल हैं जो अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन चुके हैं। यहां हम आपको लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल में शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं।

IPL इतिहास में LSG के लिए शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट

5. केएल राहुल (2 शतक) – 103* रन vs मुंबई इंडियंस, 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ लीग स्टेज के दोनों मैचों में शतक लगाया था और दोनों ही बार उनकी टीम को जीत हासिल हुई थी। उन्होंने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए सीजन के 26वें मैच में 60 गेंदों पर 9 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके चलते उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे और 18 रनों से जीत दर्ज की थी।

इसके बाद, उस सीजन के 37वें मुकाबले में के एल राहुल ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और 62 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 103* रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 168/6 के स्कोर तक पहुंचा। उस मुकाबले में उनकी टीम को 36 रनों से जीत मिली थी।

4. मिचेल मार्श – 117 रन vs गुजरात टाइटंस, 2025

आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 64 गेंदों पर 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो विकेट खोकर 235 रन बनाए थे और 33 रनों से जीत हासिल की थी।

3. ऋषभ पंत – 118* रन vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2025

आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने आखिरकार अपनी क्लास दिखाई और RCB के खिलाफ एक यादगार पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद लौटे और 11 चौकों के साथ 8 छक्के भी लगाए। यह पारी न सिर्फ इस सीजन का दूसरा 50+ स्कोर था, बल्कि उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक भी साबित हुआ। इस पारी ने लखनऊ को 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।

2. मार्कस स्टोइनिस – 124* रन vs चेन्नई सुपर किंग्स, 2024

आईपीएल 2024 में लखनऊ के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मात्र 63 गेंदों में 124 रन बनाकर LSG को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहे। स्टोइनिस की यह पारी खासतौर पर इसलिए भी यादगार रही, क्योंकि उन्होंने मिडिल ऑर्डर से आकर खेल की दिशा ही बदल दी थी।

1. क्विंटन डी कॉक – 140* रन vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 2022

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने एक ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 70 गेंदों में 140 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे। इस पारी की मदद से लखनऊ ने 210/0 रन बनाए थे और मात्र 2 रनों से उस मैच में जीत हासिल की।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version