इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में कई टीमें आईं और गईं, लेकिन कुछ फ्रेंचाइज़ियां ऐसी हैं जो साल दर साल अपने खेल से सबको प्रभावित करती आई हैं। प्लेऑफ तक पहुंचना किसी भी टीम के लिए कंसिस्टेंसी और मजबूत रणनीति का प्रतीक होता है। आज हम बात कर रहे हैं उन चार टीमों की, जो सबसे ज़्यादा बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही हैं।
आईपीएल के इतिहास में इन टीमों ने बार-बार साबित किया है कि वो सिर्फ नाम की बड़ी नहीं, बल्कि खेल में भी दमदार हैं। जहां CSK और मुंबई इंडियंस खिताब जीतने में अव्वल रहीं, वहीं आरसीबी और केकेआर ने प्लेऑफ में पहुंचकर अपने फैंस को उम्मीदों से जोड़े रखा। प्लेऑफ तक की पहुंच किसी भी टीम के लिए बड़ी बात होती है और ये चारों टीमें उसमें महारथी साबित हुई हैं।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 8 बार

आईपीएल के इतिहास में अब तक कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने कुल 8 बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है और 2 बार खिताब को भी अपने नाम किया है। हालांकि, आईपीएल 2025 में इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी है। टीम ने अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमे से उन्हें 5 मैच में जीत मिली है जबकि 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 12 अंको के साथ केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में छठवें स्थान पर है।
3. मुंबई इंडियंस (MI) – 10 बार

रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने भी 10 बार प्लेऑफ में एंट्री की है। यह टीम अपने तेजतर्रार प्रदर्शन और बड़े मौकों पर कमाल दिखाने के लिए जानी जाती है। मुंबई की टीम शुरुआत में धीमी हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता है, ये टीम खतरनाक हो जाती है।
MI ने अभी तक आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 12 मैच खेले हैं जिसमे से उन्हें 7 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि उन्हें 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 14 अंको के साथ मुंबई की टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। अगर उन्हें प्ल्योफ्फ़ में क्वालीफाई करना है तो उन्हें अपनी बाकी के बचे हुए मैच में जीत हासिल करनी होगी।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) – 10 बार

RCB भले ही अब तक एक भी बार आईपीएल नहीं जीत पाई हो, लेकिन टीम ने 10 बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद टीम ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, लेकिन टीम की प्लेऑफ में मौजूदगी उसे टॉप फ्रेंचाइज़ी में जरूर शामिल करती है।
आईपीएल 2025 सीजन में उन्होंने अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 8 मैच में जीत हासिल हुई है जबकि 3 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है और एक मैच बेनतीजा रहा है। टीम 17 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 12 बार

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 12 बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जो कि लीग में सबसे ज़्यादा है। टीम ने 5 बार ट्रॉफी भी अपने नाम की है और अक्सर आखिरी तक खिताब की दौड़ में बनी रहती है।कंसिस्टेंसी के मामले में यह टीम सबसे ऊपर है। हालांकि, आईपीएल का 18वां सीजन उनके लिए अच्चा नही रहा और टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।