दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मेंटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने आखिरकार हैरी ब्रूक के IPL 2025 से अचानक बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंग्लैंड के नए लिमिटेड ओवर कप्तान ब्रूक इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले थे, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। इस फैसले से न केवल फ्रेंचाइज़ी को झटका लगा, बल्कि खुद पीटरसन भी बेहद निराश दिखे।
पीटरसन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि वह ब्रूक के साथ कुछ महीनों तक काम करने को लेकर उत्साहित थे, लेकिन अब जब वह नहीं आए, तो एक अहम मौका हाथ से निकल गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ब्रूक के पास काफी टैलेंट है, लेकिन उन्हें भारतीय उपमहाद्वीप में स्पिन के खिलाफ खेलने में गंभीर तकनीकी खामियाँ हैं।
“ब्रूक में है दम, लेकिन स्पिन के सामने दिखती है कमजोरी”
केविन पीटरसन ने कहा, “मैंने उससे कहा, ‘यार, मैं बहुत निराश हूं कि मैं तुम्हारे साथ कुछ महीने काम नहीं कर पा रहा।’ वह एक स्टार खिलाड़ी है। जब कोई बल्लेबाज़ एक ही तरह की गेंद को पहले एक्स्ट्रा कवर के ऊपर और अगली ही गेंद को मिडविकेट के ऊपर मारता है, तो साफ होता है कि उसमें असली प्रतिभा है। लेकिन भारत में, खासकर स्पिन के खिलाफ उसकी तकनीकी खामियाँ हैं और मैं चाहता था कि हम उस पर काम करें।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर वह यहां दो महीने बिताता, तो सोचिए कितनी प्रगति हो सकती थी। लेकिन हर किसी की अपनी जिंदगी है, और उसके फैसलों का सम्मान करना चाहिए।”
IPL से दो साल का बैन, बीसीसीआई का सख्त रुख
ब्रूक की यह वापसी केवल दिल्ली कैपिटल्स के लिए नुकसानदेह नहीं रही, बल्कि इससे उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी बड़ा झटका लगा है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 2025 से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जो खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में चुने जाने के बाद अचानक टूर्नामेंट से बाहर होंगे, उन्हें दो साल तक आईपीएल में खेलने से बैन किया जाएगा। अब हैरी ब्रूक इसी नियम के तहत अगले दो सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
“ब्रूक को वैसे ही गाइड करता जैसे रूट और बेयरस्टो को किया था” – पीटरसन
पीटरसन ने अपनी पुरानी कोचिंग यात्राओं को याद करते हुए कहा कि अगर ब्रूक इस बार टीम के साथ होता, तो वह उसे उसी तरह ट्रेन करते जैसे उन्होंने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को उनके करियर के शुरुआती दौर में किया था।
पीटरसन ने कहा, “मैंने रूट और बेयरस्टो के साथ घंटों नेट्स में अभ्यास किया था, तकनीक पर काम किया था। रूट आज इंग्लैंड का सबसे बेहतरीन स्पिन खेलने वाला बल्लेबाज़ बन गया है। मैं नहीं कह रहा कि यह सिर्फ मेरी वजह से हुआ, लेकिन हम दोनों ने उस समय जमकर मेहनत की थी। मैं यही चीज ब्रूक के साथ करना चाहता था।”
दिल्ली की प्लेऑफ उम्मीदें बरकरार
जहां एक ओर ब्रूक के बाहर होने ने दिल्ली कैपिटल्स की योजनाओं को प्रभावित किया, वहीं टीम अब भी IPL 2025 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। टीम का अगला मुकाबला 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है, जो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने बचे हुए मैचों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।