LSG Pacer Mayank Yadav Might be Rules Out of First Half of IPL 2025 Due to Injury: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पीठ की गंभीर चोट (लंबर स्ट्रेस इंजरी) हुई है, जिसकी वजह से वे शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पीठ के बाईं ओर निचले हिस्से में यह चोट लगी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में बैंगलोर स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिर से बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
एक बार फिर चोट ने मयंक यादव की रफ्तार पर ब्रेक लगाया
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने लगातार 150KPH से अधिक की गति से गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही सीजन में धमाल मचाया और शुरुआती दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। हालांकि, महज चार मुकाबले खेलने के बाद उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हुई और इस चोट से उबरने में उन्हें लंबा वक्त लग गया।

इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनकी रफ्तार और विकेट लेने की क्षमता को देखते हुए उन्हें जल्दी ही भारतीय टीम में शामिल कर लिया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू टी20 सीरीज में तीन मैचों में चार विकेट चटकाए और शानदार प्रभाव छोड़ा। लेकिन इसी दौरान उनकी इंजरी फिर से उभर आई, जिससे उनका क्रिकेट करियर एक बार फिर धीमा पड़ गया। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
अब जब उनकी वापसी की सटीक तारीख को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम और फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि वह कम से कम टूर्नामेंट के दूसरे हाफ तक पूरी तरह फिट हो जाएं।
मयंक की गैरमौजूदगी में कौन पूरी कर पाएगा उनकी कमी?

मयंक यादव के चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने फास्ट बॉलिंग अटैक में बदलाव करना होगा। इस बार टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी और उनकी कप्तानी में आवेश खान, आकाश दीप और मोहसिन खान जैसे तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। खास बात यह है कि ज़हीर खान बतौर टीम डायरेक्टर इस बार LSG के साथ जुड़े हैं, जिससे युवा गेंदबाजों को काफी फायदा हो सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में करेगी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि मयंक यादव की गैरमौजूदगी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है और वह टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में वापसी कर पाते हैं या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।