MI vs RR: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला आज यानी 1 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर किया जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।
पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों को मिलेगा भरपूर फायदा

जयपुर की पिच इस सीजन में अब तक बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही है। यहां स्कोर 180 से ऊपर आसानी से बन रहे हैं। हालांकि, पिच में कुछ दरारें भी हैं, जिससे स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलने की संभावना है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, ताकि दूसरी पारी में पिच के व्यवहार को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य का पीछा किया जा सके।
पिच रिपोर्ट
जयपुर का मौसम आज एकदम साफ रहने वाला है। तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। अच्छी बात ये है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे फैंस को एक पूरा और रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
राजस्थान और मुंबई के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 बार मुंबई को जीत मिली है, जबकि राजस्थान ने 13 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। अगर जयपुर की बात करें, तो यहां राजस्थान का दबदबा रहा है। दोनों के बीच हुए 7 मैचों में से 5 बार राजस्थान ने बाजी मारी है, जबकि मुंबई को सिर्फ 2 बार जीत मिली है। बता दें कि, इस मैदान पर आईपीएल के अब तक 60 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 21 मैचों को जहां जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं 39 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है।
टीमों की मौजूदा स्थिति

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में गजब की फॉर्म में है। टीम ने अब तक 10 में से सिर्फ 3 मैच जीत और 7 मुकाबले में हार मिली है। वहीं मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन शुरुआत में उतना खास नहीं रहा थाऔर टीम ने लगातार 4 मैच गवाएं थे। उन्होंने 10 में से 6 मुकाबलों में जीत जबकि 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल मुंबई की टीम 12 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान की टीम 6 अंको के साथ आठवें पायदान पर है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।