MS Dhoni Commands Unreal Craze As He Walks Out To Bat Against MI in IPL 2025 Opener: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में CSK ने शानदार प्रदर्शन करते हुए MI के दिए गए 155 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया।
हालांकि, इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के मैदान में उतरने का एक खास पल भी देखने को मिला। जब वह बल्लेबाजी करने आए, तो पूरा स्टेडियम ‘थाला-थाला’ के नारे से गूंज उठा।
रुतुराज गायकवाड़ ने रखी जीत की नींव
CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन दीपक चाहर के तेज-तर्रार कैमियो की मदद से MI ने निर्धारित 20 ओवर में 155/9 का स्कोर खड़ा किया।
CSK की पारी में शुरुआती झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा, लेकिन गायकवाड़ ने एक शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, MI ने बीच-बीच में विकेट लेकर मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की।
जब MS धोनी बल्लेबाजी करने उतरे, स्टेडियम गूंज उठा
मैच अपने रोमांचक मोड़ पर था और CSK को जीत के लिए 8 गेंदों में 4 रन चाहिए थे। इस मौके पर जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी मैदान में उतरे, पूरे एमए चिदंबरम स्टेडियम में शोर मच गया। दर्शकों ने अपने चहेते ‘थाला’ का स्वागत जोरदार नारों से किया।
हालांकि, धोनी से जहां ताबड़तोड़ शॉट्स की उम्मीद की जा रही थी, वहीं उन्होंने उस ओवर की दो गेंदों को डिफेंस कर दिया। इसके बाद अगली ओवर में रचिन रविंद्र ने छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया और इस तरह फैंस को धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी देखने का मौका नहीं मिला।
भले ही धोनी ने बल्ले से ज्यादा योगदान न दिया हो, लेकिन उनका क्रेज़ और फैन-फॉलोइंग अभी भी उतनी ही जबरदस्त बनी हुई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।