IPL 2025: इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति हो चुकी है। इसको भारतीय टीम ने जीता था। इसके बाद अब इस समय दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन पर लगी हुई हैं। इस आईपीएल सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। वहीं इस सीजन की चैंपियन कौन सी टीम रहने वाली है। इस पर एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट 2025 का सबसे बड़ा आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो चुका है। इसके फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को हराया था। तभी तो अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

इस बार आईपीएल के 18 वें सीजन (IPL 2025) की शुरूआत 22 मार्च से होने वाली है। इसके लिए सभी 10 टीमें अब इस ख़िताब को जीतने के लिए अपने-अपने कैंप में कड़ी मेहनत कर रही हैं। वहीं इसी बीच अब दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने आईपीएल 2025 के सीजन के विजेता की भविष्यवाणी भी कर दी है।
यह टीम बन सकती है चैंपियन :-
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2025 के सीजन की विजेता टीम की भविष्यवाणी भी कर दी है। इस बीच उन्होंने यहां पर खुद आकर कहा है कि, “अब मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल का अगला खिताब जीत सकती है।

इस समय यह टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। तभी तो अगर इस बार यह टीम अपनी पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल कर सकी तो चैंपियन बन सकती है। इससे पहले हम आपको यहां पर बता देना चाहते है। लेकिन पिछले 2 साल से इस टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उस सीजन में यह टीम 10वें स्थान पर रही थी।”
ली ने दिया गुरुमंत्र :-
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने केवल मुंबई इंडियंस को विजेता ही नहीं बताया है। जबकि इस टीम के लिए उन्होंने गुरुमंत्र भी दिया है। इसके आगे उन्होंने कहा है कि, “हमने कई बार देखा है कि मुंबई सीजन के शुरुआती कुछ मैच हार जाती है।

इसके बाद यह टीम वापसी करती है। या ऐसा करने की कोशिश करती है। इसके लिए अब इस टीम को इसमें सुधार लाना होगा। इस बार उनको अपने शुरुआती मैचों में ही जीत दर्ज करनी होगी। इसके चलते हुए यह टीम इस बार चैंपियन बन सकती है।
इस टीम की संभावना नहीं :-

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर इस बार कोई खास टिप्पणी नहीं की है। लेकिन इस बार उनका RCB पर बयान बेहद अहम आया है। इस टीम को लेकर उन्होंने कहा है कि, “इस साल भी आरसीबी के चैंपियन बनने की संभावना काफी कम है। क्यूंकि इस टीम में संतुलन को लेकर आरसीबी मेगा ऑक्शन से ही ट्रोल हो रही है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।