Pat Cummins Hints at Rethinking SRH’s Aggressive Batting Approach After Third Straight Loss: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एक और बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 80 रनों से मिली शिकस्त के बाद कप्तान पैट कमिंस ने टीम की बल्लेबाज़ी रणनीति और फील्डिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
SRH की यह लगातार तीसरी हार थी, जो अब टीम के अभियान पर गंभीर असर डाल रही है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 200 रन बनाए, जबकि जवाब में हैदराबाद की पूरी टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई।
कमिंस बोले- “तीन मैच हो गए, अब रणनीति पर फिर से सोचना होगा”
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कमिंस ने कहा, “आज की रात हमारे लिए खास नहीं रही। मिड-इनिंग ब्रेक में हमें लगा था कि टारगेट हासिल किया जा सकता है, क्योंकि विकेट अच्छा था। लेकिन हमने फील्डिंग में कुछ ज़्यादा ही रन दे दिए और बल्लेबाज़ी में भी पीछे रह गए।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें हकीकत का सामना करना होगा, तीन मैच हो चुके हैं और हमारी रणनीति काम नहीं कर रही। दो हफ्ते पहले ही हमने 280 रन बनाए थे, और हम जानते हैं कि हमारे बल्लेबाज़ आक्रामक होकर ही सबसे अच्छे खेलते हैं, लेकिन अब शायद कुछ अलग विकल्पों पर भी सोचने की ज़रूरत है।”
फील्डिंग पर भी जताई नाराज़गी
कमिंस ने सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, बल्कि टीम की फील्डिंग पर भी खुलकर नाराज़गी ज़ाहिर की।
उन्होंने कहा, “मैं फील्डिंग से ज़्यादा निराश हूं। हमने कुछ आसान कैच छोड़े और कई बार मिसफील्ड किया, जो इस स्तर पर नहीं होना चाहिए।”
गेंदबाज़ी को लेकर उन्होंने बताया कि टीम ने सिर्फ तीन ओवर स्पिन से डाले, क्योंकि पिच पर स्पिन का खास असर नहीं दिखा।
कमिंस ने कहा, “हमने ज़्यादातर स्लो कटर्स और पेस वेरिएशन का इस्तेमाल किया, क्योंकि वही असरदार लग रहे थे।”
SRH की बल्लेबाज़ी फिर रही फेल
SRH के बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर निराश किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और जल्दी-जल्दी विकेट गिरते गए। किसी भी बल्लेबाज़ ने टिक कर पारी नहीं खेली और पूरी टीम सिर्फ 120 रन ही बना पाई।
हालांकि सीजन की शुरुआत में SRH ने एक मुकाबले में 280 रन बनाकर सबको चौंका दिया था, लेकिन उसके बाद से टीम का आक्रामक रवैया लगातार फ्लॉप हो रहा है। अब खुद कप्तान कमिंस भी इस रणनीति को लेकर संशय में नज़र आ रहे हैं।
SRH को अब करना होगा रिव्यू और रिकवर
SRH की टीम अब पॉइंट्स टेबल में नीचे फिसलती जा रही है और अगर अगला मुकाबला भी हारती है, तो प्लेऑफ की दौड़ मुश्किल हो सकती है। पैट कमिंस के बयान से साफ है कि अगले मैचों में टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति में बदलाव तय है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।