Ruturaj Gaikwad Injury Scare, MS Dhoni Could Lead CSK Against Delhi Capitals: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ चेपॉक में शनिवार को होने वाले मुकाबले से पहले गायकवाड़ की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अगर वह फिट नहीं हो पाते, तो टीम की कमान एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में जा सकती है।
गायकवाड़ को पिछली भिड़ंत में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए कोहनी पर चोट लगी थी। उन्होंने तूफानी गेंदबाज़ तुषार देशपांडे की एक बाउंसर को खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और गेंद उनकी बिना सुरक्षा वाली कोहनी पर लग गई। यह घटना पारी के दूसरे ओवर में हुई थी, जब चेन्नई 183 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।
CSK कोच माइक हसी ने दी अपडेट
CSK के बल्लेबाज़ी कोच माइकल हसी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गायकवाड़ की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन वे अब भी पूरी तरह फिट नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो आज नेट्स में बल्लेबाज़ी की कोशिश करेंगे। कोहनी अब भी थोड़ी दर्द में है, लेकिन हर दिन के साथ स्थिति बेहतर हो रही है। हमें उम्मीद है कि वह अगले मैच के लिए फिट हो जाएंगे।”
हालांकि जब कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया, तो हसी ने हल्के अंदाज़ में जवाब दिया और संकेत दिए कि धोनी की वापसी मुमकिन है।
हसी ने कहा, “सच कहूं तो मैंने इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचा है। शायद फ्लेमिंग (हेड कोच) और रुतु (गायकवाड़) ने इस पर विचार किया हो। लेकिन हमारे पास विकेट के पीछे एक अनुभवी खिलाड़ी है, शायद वो ये काम अच्छी तरह कर सके।”
धोनी की कप्तानी की फिर से संभावना
हसी के इस जवाब से साफ संकेत मिलते हैं कि अगर गायकवाड़ मैच से बाहर रहते हैं, तो MS धोनी फिर से कप्तानी करते नज़र आ सकते हैं।
धोनी ने साल 2022 में भी कप्तानी छोड़ने के बाद रविंद्र जडेजा को जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने फिर से कमान संभाली थी। IPL 2023 में उन्होंने पूरी कप्तानी निभाई और टीम को खिताब जिताया।
हालांकि, 2024 के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और गायकवाड़ को अगला कप्तान बनाया। लेकिन अब चोट की वजह से अगर धोनी एक बार फिर लीडर बनते हैं, तो फैन्स के लिए यह रोमांचक पल हो सकता है।
CSK के लिए मुकाबला अहम
IPL 2025 के मौजूदा सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स अब तक मिलेजुले प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट में बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह मुकाबला पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ने के लिए अहम होगा।
गायकवाड़ की मौजूदगी टीम के टॉप ऑर्डर के लिए बेहद ज़रूरी है। ऐसे में उनका बाहर होना टीम की बल्लेबाज़ी को कमजोर कर सकता है, लेकिन धोनी की कप्तानी से टीम को अनुभव और रणनीति में मजबूती मिल सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।