इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन काफी चर्चा में है क्योंकि सभी दस टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ रही हैं। इस सीजन के लीग में काफी चर्चा हो रही है और अभी सीजन शुरू हुए सिर्फ 11 दिन ही हुए हैं लेकिन इस दौरान कई रिकॉर्ड बन और टूट चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे भारतीय गेंदबाजों पर नज़र डालते हैं जिन्होंने आईपीएल में कभी नो-बॉल नहीं फेंकी है।
3 ऐसे गेंदबाजों पर नज़र डालते हैं जिन्होंने आईपीएल में कभी नो-बॉल नहीं फेंकी है | 3 Indian Bowlers Who Have Never Bowled A No-Ball In IPL History

अक्षर पटेल – (Akshar Patel)
दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान कप्तान अक्षर पटेल का नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में एक भी नो-बॉल नहीं फेंकी है। अक्षर ने आईपीएल में लगभग 150 ओवर गेंदबाजी की है और अभी तक लाइन पार करके कमर से ऊंची नो बॉल नहीं फेंकी है, जिससे लाइन और लेंथ पर उनका नियंत्रण साफ झलकता है। इस स्पिन गेंदबाज के नाम लीग में 123 विकेट दर्ज हैं।
मोहसिन खान – (Mohsin Khan)
स्पिनरों से ज़्यादा तेज़ गेंदबाज़ों को पॉपिंग क्रीज़ के पीछे ज़मीन पर उतरना मुश्किल लगता है और यह उपलब्धि LSG के चोटिल तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान ने हासिल की है। उनके द्वारा इस लीग में फेंके गए 81 ओवरों में मोहसिन ने एक बार भी ओवरस्टेप नहीं किया है, जो एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए शानदार प्रदर्शन है।
रोहित शर्मा – (Rohit Sharma)
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2014 के सत्र के बाद से आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन उन्होंने आईपीएल मे कुल मिलाकर 56.4 ओवर फेंके हैं और 15 विकेट लिए हैं। सबसे प्रभावशाली बात यह है कि उन्होंने कभी नो-बॉल नहीं फेंकी है और यह एक आश्चर्यजनक पहलू है।
लगभग 342 गेंदें फेंकने के बावजूद वह अभी तक पॉपिंग क्रीज को पार नहीं कर पाए हैं, जो कि एक पार्ट-टाइम स्पिनर के लिए एक शानदार उपलब्धि है। उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी टीम डेक्कन चार्जर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने नाम हैट्रिक विकेट भी लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।