Shah Rukh Khan’s Heartfelt Message to KKR in IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 80 रन की धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2025 में शानदार वापसी की। इस मैच के बाद फ्रेंचाइज़ी के मालिक शाहरुख खान ने टीम को एक लंबा, भावुक और उत्साहवर्धक संदेश भेजा, जिसे CEO वेंकी मैसूर ने पूरी टीम के सामने उन्हीं के अंदाज में पढ़ा।
SRK का अंदाज़ हमेशा अलग रहा है और उन्होंने इस बार भी अपनी चिरपरिचित स्टाइल में खिलाड़ियों को संबोधित किया। जहां उन्होंने युवा बल्लेबाज़ों की तारीफ की, वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे के शांत नेतृत्व और गेंदबाज़ों की योजना की सराहना करना नहीं भूले।
SRK ने रहाणे को बताया शानदार रणनीतिक कप्तान
SRK के मैसेज की शुरुआत युवा बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी से हुई, जिन्होंने 32 गेंदों में 50 रन बनाए। SRK ने कहा, “अंगकृष तुम सबलाइम थे।”
इसके बाद उन्होंने अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, “अजिंक्य, यह एक शानदार कप्तानी पारी थी और बेहतरीन रणनीति भी।”
रहाणे की पारी 38 गेंदों में 27 रन की रही, लेकिन टीम को संतुलन देने और स्कोर को गति देने में उनका योगदान अहम था।
वेंकटेश, रिंकू और वैभव को मिला SRK का स्पेशल मैसेज
SRK ने वेंकटेश अय्यर को सलाह दी, “वेंकटेश , बहुत आगे की मत सोचो, सिर्फ क्रीज पर समय को जिओ, वहीं तुम्हारी असली जगह है।”
अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रन की तेज़ पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह के लिए SRK का मैसेज कुछ खास था, “रिंकू,तुम्हारी मुस्कान देखकर बहुत खुशी हुई, तुम एक चैंप हो।”
SRK का सबसे जोरदार संदेश वैभव अरोड़ा के लिए था, जिन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर SRH की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया। SRK ने युवा तेज गेंदबाज के लिए कहा, “वैभव, आज के स्टार तुम ही थे। तुमने प्लान के मुताबिक खेला और उस पर डटे रहे।”
उन्होंने हर्षित राणा को पैट कमिंस का कैच पकड़ने और अच्छी गेंदबाज़ी के लिए “Nice catch bro” कहा।
सुनील-वरुण की जोड़ी को बताया ‘जादुई’, अनुकूल को मिला ‘बेटा’ का संबोधन
SRK ने सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को एकसाथ गेंदबाज़ी करते देखने को ‘मैजिकल’ बताया। उन्होंने लिखा, “हम खुशनसीब हैं कि हमारे पास दुनिया के दो बेहतरीन मिस्ट्री स्पिनर हैं।”
अनुकूल रॉय, जिन्होंने इस मैच में कमिंदु मेंडिस का अहम कैच पकड़ा, उन्हें SRK ने ‘बेटा’ कहकर संबोधित किया, “अनुकूल बेटा, अच्छा कैच था आज।” यह इमोशनल टच SRK की टीम से जुड़ाव को दर्शाता है।
क्विंटन डिकॉक की सलाह को SRK ने बताया सीख
मैच में क्विंटन डिकॉक का प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन SRK ने अंत में एक मज़ेदार कमेंट किया, “आज के मैच से एक सीख – जो क्विनी (क्विंटन डी कॉक) कहे, उसे ध्यान से सुनो।”
हालांकि, इस बात का स्पष्ट मतलब किसी को नहीं पता चला, लेकिन SRK की मजाकिया टोन ने ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का-फुल्का बना दिया।
यहाँ देखें वीडियो:
https://twitter.com/NeetishKrMishra/status/1908154051474202706
SRK की मौजूदगी न सही, लेकिन ऊर्जा भरपूर
हालांकि, शाहरुख खान इस मैच में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनका संदेश खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दे गया। उनका हर शब्द टीम के साथ उनके गहरे जुड़ाव और भरोसे को दर्शाता है।
दो जीत और दो हार के बाद अब KKR की टीम लय में लौटती दिख रही है और SRK का संदेश आने वाले मैचों में खिलाड़ियों के हौसले को और मज़बूत करेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।