LSG vs MI: IPL 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने हैं। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच में MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया है।
क्या है LSG के खिलाफ MI की प्लानिंग

हार्दिक ने कहा, “पिच नई लग रही है, ज्यादा रिसर्च में नहीं पड़ना, अच्छा क्रिकेट खेलना है।” टीम में बदलाव के तहत रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से बाहर हैं और उनकी जगह कुछ नए चेहरे मैदान में दिख सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी भी अब दो मैच और टल चुकी है।
LSG जीतना चाहेगी यह मुकाबला
लखनऊ की टीम में तेज गेंदबाज़ आकाश दीप की वापसी हुई है, जो चोट के बाद फिट होकर वापस आए हैं। कप्तान ऋषभ पंत ने भी माना कि अभी तक बल्लेबाज़ी चल नहीं पाई, लेकिन अब टीम खुलकर खेलने के मूड में है।
पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम में आज पिच नंबर 6 आज इस्तेमाल हो रही है जो काली मिट्टी वाली है। यहां थोड़ी बहुत घास है लेकिन ज्यादा बंजर जमीन है, यानी स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। स्क्वायर बाउंड्री 66m और 73m की है, जबकि स्ट्रेट हिट के लिए 78m का फासला तय करना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जाइंट्स: शॉन मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आकाश दीप, आवेश खान
इम्पैक्ट प्लेयर: बिश्नोई, प्रिंस, शाहबाज़, सिद्दार्थ, आकाश
मुंबई इंडियंस : विल जैक्स, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), बावा, सेंटनर, चाहर, बोल्ट, अश्वनी, पुथुर
इम्पैक्ट प्लेयर: तिलक, बॉश, मिंज, राजू
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

आज सूर्यकुमार यादव अपना 100वां मैच खेल रहे हैं MI के लिए और उन्हें खास जर्सी भी मिली है। वहीं, रोहित शर्मा की खराब फॉर्म और अब चोट ने MI को थोड़ा परेशान कर दिया है। दूसरी ओर, ऋषभ पंत का भी बल्ला अभी तक खामोश है। उन्होंने अब तक तीन मुकाबलों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।