Why Is Rohit Sharma Not Playing in LSG vs MI Match in IPL 2025?: मुंबई इंडियंस को IPL 2025 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उनके स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं बने। कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय जानकारी दी कि रोहित शर्मा घुटने की चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
पिछले कुछ मैचों में भले ही रोहित बल्ले से खास कमाल न दिखा पाए हों, लेकिन टीम के संतुलन और अनुभव के लिहाज से उनकी मौजूदगी बेहद अहम मानी जाती है। MI ने इस मुकाबले में उनकी गैरमौजूदगी में विल जैक्स और रायन रिकेल्टन को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।
नेट्स के दौरान लगी चोट, कप्तान ने दी जानकारी
टॉस के समय हार्दिक पांड्या ने साफ किया, “रो (रोहित शर्मा) आज उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें घुटने पर गेंद लगी और इस वजह से हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।”
इस चोट की गंभीरता को लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई स्पष्ट अपडेट नहीं आया है, लेकिन एहतियातन उन्हें आराम देना जरूरी समझा गया है।
Rohit Sharma struggling with an injured knee. pic.twitter.com/VeCdegK07x
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2025
पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर थे, लेकिन इस बार पूरी तरह बाहर
रोहित शर्मा पिछले मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट के तौर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था। हालांकि इस बार नेट्स में लगी चोट की वजह से उन्हें पूरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। इससे पहले IPL 2025 में रोहित का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
IPL 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन अब तक रहा बेहद फीका
आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए तीन मैचों में रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए पहले घरेलू मुकाबले में जब टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ, तब भी रोहित 12 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि उस मैच में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की थी।
MI की प्लेइंग XI में हुए बदलाव
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिला। विल जैक्स और रायन रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की। इसके अलावा टीम में नमन धीर, राज अंगद बावा और अश्विनी कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI बनाम LSG:
विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राज अंगद बावा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: तिलक वर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू
क्या अगला मैच खेल पाएंगे रोहित शर्मा?
फिलहाल यह साफ नहीं है कि रोहित शर्मा कितने समय तक बाहर रहेंगे। टीम मैनेजमेंट उनकी चोट की निगरानी कर रहा है और संभव है कि उन्हें पूरी तरह फिट होने के बाद ही अगले मुकाबले में उतारा जाए।
रोहित के अनुभव और क्लास को देखते हुए MI की टीम उनके जल्द से जल्द वापसी की उम्मीद कर रही होगी, खासकर जब टीम का बल्लेबाज़ी क्रम पहले ही उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।