IND vs ENG: IPL 2025 का मजा तो सब ले ही रहे हैं, लेकिन इसी बीच इंग्लैंड की टीम के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है। भारत के खिलाफ जून में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ से इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ ऑली स्टोन बाहर हो गए हैं। यानी अभी से इंग्लैंड की मुश्किलें शुरू हो चुकी हैं और टीम इंडिया को इसका फायदा मिल सकता है।
घुटने की चोट ने रोका स्टोन का रास्ता

ECB यानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कन्फर्म किया है कि ऑली स्टोन को अबू धाबी में नॉटिंघमशायर के प्री-सीज़न टूर के दौरान घुटने में तेज दर्द महसूस हुआ। मेडिकल टीम की सलाह पर अब स्टोन की सर्जरी करवाई जा सकती है और वो फिलहाल रिहैब पर फोकस करेंगे। उम्मीद यही है कि वो अगस्त 2025 तक फिट हो जाएंगे, लेकिन तब तक वो भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड के पेस अटैक की हालत खराब
इंग्लैंड टीम खिलाड़ियों के चोट की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रही है। एक तरफ स्टोन बाहर हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर मार्क वुड पहले से ही घुटने की सर्जरी के बाद चार महीने के लिए आउट हैं। वहीं, वुड के टीममेट ब्राइडन कोर्स भी काफी वक्त से पैर की उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। कप्तान बेन स्टोक्स की हालत भी कुछ बेहतर नहीं और वो अभी भी हैमस्ट्रिंग सर्जरी से रिकवर कर रहे हैं। उम्मीद है कि स्टोक्स ज़िम्बाब्वे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन भारत के खिलाफ पांच मैचों की लंबी सीरीज़ खेलने के लिए क्या वो 100% तैयार होंगे, ये बड़ा सवाल है।
स्टोन का इंटरनेशनल करियर
ऑली स्टोन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट और 10 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 17 विकेट लिए। उन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था। आखिरी बार उन्होंने सितंबर 2024 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेला था। लेकिन चोट ने एक बार फिर से उनके करियर को ब्रेक मार दिया है।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल
टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर रहेगी जहां वो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी।
पहला टेस्ट: 20 से 24 जून तक लीड्स में होगा।
दूसरा टेस्ट: 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम में।
तीसरा टेस्ट: 10 से 14 जुलाई के बीच लंदन में।
चौथा टेस्ट: 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच फिर से लंदन में होगा।
टीम इंडिया के लिए सुनहरा मौका

जब आधी इंग्लिश पेस यूनिट पहले ही अस्पताल मोड में हो और कप्तानबेन स्टोक्स के खेलने पर संयय बना हो, तो ये भारत के लिए गोल्डन चांस है टेस्ट सीरीज़ जीतने का। वैसे भी इंग्लैंड की पिचों पर गेंदबाज़ों का जलवा रहता है और जब वो ही नहीं रहेंगे तो रोहित-विराट-गिल जैसे प्लेयर रनों का अंबार लगा सकते हैं।