IPL 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन इस बार उनके बल्ले से निकले रनों से नहीं, बल्कि एक बार फिर से फ्लॉप प्रदर्शन और उसके बाद टीम मालिक संजीव गोयनका के रिएक्शन को लेकर।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत इस सीज़न अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी कुछ अलग नहीं हुआ। पंत सिर्फ 6 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पंड्या की गेंद पर वह टाइमिंग नहीं कर सके और बॉल सीधा हवा में उठकर मिड ऑफ की दिशा में चली गई, जहां सब्स्टीट्यूट फील्डर कॉर्बिन बॉश ने शानदार कैच लपक लिया।
ऋषभ पंत के आउट होते ही LSG के मालिक संजीव गोयनका ने दिया ऐसा रिएक्शन
ऋषभ पंत की इस असफलता के बाद कैमरा तुरंत लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका की ओर घूमा और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। गोयनका का चेहरा निराशा से भरा हुआ दिखा और उन्होंने गुस्से में और फिर थोड़ा मुस्कुराते हुए अपने पास बैठे व्यक्ति से कुछ शब्द कहे। यह पल कैमरे में कैद हो गया और फैंस के बीच वायरल हो गया।
https://twitter.com/huserlame/status/1908175432970654060
LSG ने पॉवरप्ले में की शानदार शुरूआत
पहले ही पावरप्ले में 69 रन बना चुकी लखनऊ टीम ने तेज़ शुरुआत की थी, लेकिन पंत के जल्दी आउट होने से मिडिल ऑर्डर में स्थिरता टूटती नजर आई। पंत जिस वक्त आउट हुए, टीम का स्कोर 107 रन था और वह अच्छी स्थिति में थी। हालांकि उनका विकेट गिरते ही रनगति पर भी असर पड़ा और पारी थोड़ी धीमी हो गई।
पंत के इस प्रदर्शन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि कप्तान बनने के बाद उन पर अतिरिक्त दबाव दिख रहा है, वहीं कुछ आलोचक मान रहे हैं कि वह अब पहले जैसे आक्रामक और आत्मविश्वासी बल्लेबाज़ नहीं रह गए हैं।
Sanjiv Goenka : After Pant’s Dismissal…🤬🤬#MIvsLSG #LSGvsMI #RohitSharma #Pant pic.twitter.com/QIrSnv4q9a
— Rajesh R (@RajeshR0808) April 4, 2025
IPL 2025 में अब तक फ्लॉप रहे हैं ऋषभ पंत
यह पहला मौका नहीं है जब ऋषभ पंत इस सीज़न में फ्लॉप हुए हैं। इससे पहले के मुकाबलों में भी वह तेज़ी से आउट होते आए हैं। अभी तक चार पारियों में उन्होंने क्रमशः 0 (vs DC), 15 (vs SRH), 2 (vs PBKS) और 2 (vs MI) रन बनाए हैं।
#LSGvsMI Ye Rishabh Pant to chuna laga raha hai sach me Sanjiv Goenka sahab ka
Best consistent performer in #TATAIPL2025 #IPL2025 #Waste pic.twitter.com/yOIKnvWI1x
— Rama Shanker Chaurasia (@realestate_007) April 4, 2025
27 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदे गए पंत से एक कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब तक के आंकड़े उनके पक्ष में नहीं जा रहे।
संजीव गोयनका का ये रिएक्शन याद दिलाता है आईपीएल 2024 की उस घटना की जब उन्होंने पब्लिकली केएल राहुल को एक मैच के बाद खरी-खोटी सुनाई थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार भी पंत पर वैसा ही दबाव डाला जाएगा?
ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर अब टीम मैनेजमेंट और खुद कप्तान को गंभीरता से सोचना होगा। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता, खासकर तब जब कप्तानी की ज़िम्मेदारी आपके कंधे पर हो।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में ऋषभ पंत खुद को कैसे साबित करते हैं और क्या टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा बनाए रखता है या फिर कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।