PBKS vs KKR, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मोहाली में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय महज़ 15.3 ओवर में बुरी तरह गलत साबित हुआ। पूरी टीम सिर्फ 111 रन बनाकर ढेर हो गई और KKR के गेंदबाज़ों ने एकतरफा अंदाज़ में मुकाबले पर पकड़ बना ली।
धमाकेदार शुरुआत के बाद गिरा विकेटों का झुंड

पंजाब को ओपनिंग जोड़ी ने तेज़ शुरुआत दी। प्रियांश आर्य (22 रन, 12 गेंद) और प्रभसिमरन सिंह (30 रन, 15 गेंद) ने मिलकर पहले 3.2 ओवर में 39 रन जोड़ डाले। लेकिन इसके बाद हर्षित राणा ने दोनों को आउट कर मैच का रुख ही मोड़ दिया। अगले 6 ओवरों में पंजाब ने 5 विकेट गंवा दिए और रन गति पूरी तरह थम गई।
मिडिल ऑर्डर रहा फेल, कोई नहीं दिखा टिकाऊ
कप्तान श्रेयर अय्यर खाता भी नहीं खोल पाए और मात्र 2 गेंदों में कैच देकर लौट गए। विदेशी स्टार जॉश इंग्लिस (2 रन), ग्लेन मैक्सवेल (7 रन) और नेहाल वढेरा (10 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। कुछ देर तक शशांक सिंह (18 रन) और ज़ेवियर बार्टलेट (11 रन) ने लड़ने की कोशिश की, लेकिन कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी।
KKR के गेंदबाज़ों ने दिखाया क्लास

कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाज़ी आज पूरी तरह धारदार नजर आई। हर्षित राणा ने 3 विकेट लेकर सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने पावरप्ले में ही पंजाब की रीढ़ तोड़ दी। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने स्पिन से कहर ढाया और 2-2 विकेट चटकाए। नॉर्टजे और वैभव अरोड़ा को भी 1-1 विकेट मिला।
पावरप्ले में ही पंजाब की हालत खराब
पंजाब की टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में 54 रन तो बनाए, लेकिन इस दौरान चार विकेट गंवाने से टीम बैकफुट पर आ गई। 8.4 ओवर तक आते-आते स्कोर 74/5 हो गया और फिर लगातार विकेट गिरते रहे। अंततः पूरी टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई।
कोलकाता को मिला आसान लक्ष्य, पंजाब की चुनौती बड़ी
अब कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए सिर्फ 112 रन का लक्ष्य मिला है। इस पिच पर ये टोटल चुनौतीपूर्ण नहीं माना जा सकता, खासकर तब जब KKR के पास नरेन, डिकॉक, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज़ हों। पंजाब को मैच में वापसी के लिए गेंदबाज़ी में करिश्मा करना होगा।
नज़र अब KKR की बल्लेबाज़ी पर
पंजाब किंग्स के लिए अब अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मार्को यानसन जैसे गेंदबाज़ों को अपनी बेहतरीन बॉलिंग से चमत्कार करना होगा। लेकिन KKR जिस फॉर्म में दिख रही है, मुकाबला जल्द खत्म हो सकता है। सेकंड इनिंग में कोलकाता की बैटिंग देखने लायक होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।