RCB vs DC, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 164 रनों का टारगेट दिया। जवाब में दिल्ली ने सिर्फ 10 ओवर में 4 विकेट खो दिए और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ रन हैं। RCB ने पावरप्ले में ही दिल्ली की बल्लेबाज़ी को जड़ से हिला दिया है।
टिम डेविड के तूफान में उड़ गई दिल्ली की गेंदबाज़ी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RCB की शुरुआत विस्फोटक रही। फिल सॉल्ट (37 रन, 17 गेंद) ने 217.64 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए गेंदबाज़ों की लाइन बिगाड़ दी। विराट कोहली ने भी 14 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया।
हालांकि, मिडल ऑर्डर फिर से फ्लॉप रहा, पडिक्कल (1), लिविंगस्टोन (4), जितेश (3) और कप्तान पाटीदार (25) कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन फिर आए टिम डेविड, जिन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली और स्कोर को 160 पार पहुंचाया।
विप्रज निगम और कुलदीप ने संभाला मोर्चा

दिल्ली की ओर से सबसे किफायती और असरदार रहे विप्रज निगम (4-0-18-2) और कुलदीप यादव (4-0-17-2)। जबकि मिचेल स्टार्क और अक्षर पटेल की जमकर कुटाई हुई और दोनों ने मिलकर 7 ओवर में 87 रन लुटाए।
भुवी ने दिखाया क्लास, दिल्ली 5 ओवर में 31/3
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को RCB के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार ने झकझोर दिया। भुवी ने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी डाला। यश दयाल और सुएश शर्मा ने भी एक-एक विकेट चटकाया। अब दिल्ली को जीत के लिए 58 गेंदों में 97 रन चाहिए लेकिन 4 विकेट गिर चुके हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।