IPL 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मुकाबले में एक नाम ने सभी को चौंका दिया और वह था वाशिंगटन सुंदर। पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद सुंदर को गुजरात टाइटंस ने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। इस फैसले को लेकर कई फैंस ने निराशा जताई, लेकिन अब पार्थिव पटेल ने इस चयन को लेकर बड़ी बात कही है।
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच और पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने साफ किया कि यह फैसला किसी खिलाड़ी की क्षमता पर सवाल उठाने के लिए नहीं, बल्कि मैच की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया था।
SRH के खिलाफ शानदार पारी के बाद भी बाहर रहे सुंदर
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में सुंदर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 49 रन बनाए थे और शुभमन गिल के साथ मिलकर 90 रनों की साझेदारी की थी। वह उस मुकाबले में टीम की जीत के सूत्रधार रहे थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि वह अगली बार भी फर्स्ट चॉइस होंगे, लेकिन राजस्थान के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ।
पार्थिव पटेल ने क्या कहा?
पार्थिव पटेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वह हमारे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। हम हमेशा परिस्थितियों के हिसाब से फैसला लेते हैं। पिछले मैच में जब जल्दी विकेट गिरे, तब उन्होंने बैटिंग की और अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन इस मैच में हमें लगा कि हमें दूसरी पारी में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत होगी, इसलिए हमने सुंदर की जगह कुलवंत खेझरोलिया को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर चुना।”
पार्थिव ने यह भी कहा कि अगर इस मैच में जल्दी विकेट गिरते, तो शायद फैसला अलग होता।
“हम बदलाव के लिए बदलाव नहीं करते” – पार्थिव पटेल
पार्थिव ने यह भी स्पष्ट किया कि IPL जैसा हाई-प्रेशर टूर्नामेंट केवल प्रयोग करने की जगह नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे पास पहले से ही पर्याप्त बल्लेबाज़ थे। यह टूर्नामेंट प्रयोग के लिए नहीं है। भले ही यह लंबा टूर्नामेंट हो, लेकिन हम हर मैच को अलग नजरिए से देखते हैं, चाहे हम जीतें या हारें। हम सिर्फ बदलाव के लिए बदलाव नहीं करते।”
इस बयान से स्पष्ट है कि टीम मैनेजमेंट हर फैसले के पीछे ठोस रणनीति बना रहा है।
गुजरात टाइटंस की अब तक की फॉर्म
गुजरात टाइटंस का अब तक का सफर शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में बनी हुई है। टीम का अगला मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
क्या सुंदर को मिलेगा अगला मौका?
वाशिंगटन सुंदर का पिछले मुकाबले में प्रदर्शन इतना प्रभावशाली था कि उन्हें बाहर देखना हैरानी भरा था। लेकिन पार्थिव की रणनीति-आधारित सोच से यह भी जाहिर होता है कि टीम उन्हें सही समय पर फिर से मौका दे सकती है। फैंस को उम्मीद है कि लखनऊ के खिलाफ या आने वाले मुकाबलों में सुंदर एक बार फिर टीम का हिस्सा बनेंगे।
गुजरात टाइटंस की टीम फिलहाल बेहतरीन लय में है और हर मैच को जीतने के लिए मैच सिचुएशन पर आधारित चयन नीति अपना रही है।
वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी को बाहर रखना एक साहसिक फैसला था, लेकिन पार्थिव पटेल की दलील ने यह साफ कर दिया है कि टीम किसी भी फैसले से पहले हर पहलू पर सोच-विचार करती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।