Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है। तभी तो लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मौजूदगी में यह ऐलान किया है।
इस बार हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। जिसके बाद वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए थे। वहीं हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि इससे पहले पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
हर हाल में पंत को खरीदना चाहती थी लखनऊ :-
इस बीच संजीव गोयनका ने कहा है कि इन बार हुई मेगा नीलामी में वह हर हाल में पंत (Rishabh Pant) को अपने साथ जोड़ना चाहते थे। क्यूंकि इसके लिए पहले ही तय कर लिया गया था।
इसके अलावा अब कप्तान की घोषणा करने के बाद गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा है कि, “मैं इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट था कि मैं किसी भी कीमत पर पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में देखना चाहता हूं। इसके बाद अब कोई भी जो कहना चाहे वह कह सकता है। इसके अलावा इस बार मुझे यह पता था कि कोई भी पंत के लिए इतनी बोली नहीं लगाएगा जितनी मैं लगाने वाला था।”
भविष्य में सफल कप्तान बनेंगे Rishabh Pant :-
इसके आगे लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में अच्छे कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं। जिसके चलते हुए वह भविष्य में सफल कप्तान साबित होंगे।
इसके आगे संजीव गोयनका ने कहा कि, “इस समय हर कोई यह कह रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। लेकिन अभी मैं आपको यह बता रहा हूं कि आने वाले 10 साल के बाद लोग कहेंगे कि धोनी, रोहित और पंत आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान होंगे।”
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं पंत :-
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2016 से ही दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। अभी तक उन्होंने आईपीएल में कुल 111 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 110 पारियों में 35.31 की बल्लेबाजी औसत के साथ 3,284 रन बनाए हैं।
इस दौरान खेलते हुए पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है। इसके अलावा आईपीएल 2022 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंत को अपना कप्तान बनाया था। लेकिन अपनी कप्तानी में वह अभी तक टीम को कोई भी खिताब नहीं जिता सके थे।
आईपीएल 2025 के लिए ऐसी है LSG की पूरी टीम :-
बल्लेबाज :- ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह और निकोलस पूरन।
ऑलराउंडर :- मिचेल मार्श, दिग्वेश सिंह, युवराज चौधरी, अर्शिन चौधरी, आरएस हंगरगेकर और आयुष बडोनी।
गेंदबाज :- आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, मयंक यादव, आकाश सिंह, मोहसिन खान, शमर जोसफ, प्रिंस यादव और रवि बिश्नोई।
वहीं इस बार हुई मेगा नीलामी के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के दल में कुल 24 खिलाड़ी हैं। इस दल में इस बार 18 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जबकि 6 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।