जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 219 रन बनाए, जिसमें नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की विस्फोटक पारियों का बड़ा योगदान रहा।
मैच की शुरुआत पंजाब के लिए थोड़ी धीमी रही, जब प्रियांश आर्य सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन ने तेज़ी से 21 रन बनाए लेकिन वो भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। हालांकि, नेहाल वढेरा ने मोर्चा संभालते हुए 37 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 रन बनाए, जिससे पारी को संतुलन मिला।
आखिर के ओवरों में शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 59 रन बनाकर विपक्षी गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी। उनके साथ अजमतुल्लाह ने भी सिर्फ 9 गेंदों पर 21 रन ठोक दिए, जिससे टीम का स्कोर 219/5 तक पहुंच गया।
राजस्थान की तेज़ शुरुआत, लेकिन नहीं मिला जीत का स्वाद
219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धमाकेदार रही। यशस्वी जायसवाल और युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने पहले छह ओवरों में ही 89 रन जोड़ दिए। जायसवाल ने 25 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि वैभव ने सिर्फ 15 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली।
हालांकि, मिडिल ऑर्डर में रन गति धीमी पड़ गई। संजू सैमसन ने 20 रन बनाए और रियान पराग सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। जब लगा कि राजस्थान वापसी कर रही है, तभी पंजाब के गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट झटके।
ध्रुव जुरेल ने अंत तक संघर्ष किया और 31 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन दूसरी छोर से उन्हें ज्यादा साथ नहीं मिला। आखिरी ओवरों में टीम को 20 से ज्यादा रन चाहिए थे, लेकिन पंजाब के गेंदबाज़ों ने दबाव बनाए रखा।
गेंदबाज़ी में हरप्रीत ब्रार और यांसिन ने दिखाया कमाल
पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बराड़ ने सबसे किफायती और असरदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 अहम विकेट झटके, जिनमें जायसवाल और पराग शामिल थे। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उनके अलावा मार्को यांसिन और अजमतुल्लाह ने 2-2 विकेट चटकाए।
दूसरी ओर राजस्थान की गेंदबाज़ी साधारण रही। तुषार देशपांडे, रियान पराग, क्वेना मफाका और मधवाल को 1-1 विकेट मिले, लेकिन वे पंजाब के स्कोर को रोकने में नाकाम रहे।
इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में खुद को टॉप 2 में बनाए रखने की रेस में मजबूत पकड़ बना ली है। फिलहाल, वे अंक 17 अंकों और +0.389 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। अब उन्हें दो मुकाबलों में से कम से कम एक जीत हासिल करनी होगी, ताकि वे टॉप 2 में रहकर प्लेऑफ में जा सकें।